You are here
Home > breaking news > कम रेट पर धान की हो रही खरीददारी, 7474 धान की बोरी की बरामद

कम रेट पर धान की हो रही खरीददारी, 7474 धान की बोरी की बरामद

कम रेट पर धान की हो रही खरीददारी, 7474 धान की बोरी की बरामद

Share This:

जौनपुर | सरपतहां थाना क्षेत्र के एकडला गांव में मंडी सचिव की मिलीभगत से सरकार से तय कीमत से कम रेट पर धान की हो रही खरीददारी का एसडीएम ने की छापेमारी करके भंडाफोड़ किया | जिसमें 7474 धान की बोरी बरामद किया गया है जो किसानों से तय रेट से बहुत कम में खरीददारी किया गया था|

धान क्रय केंद्रों की जांच करने के लिए एसडीएम जब सरपतहां थाना क्षेत्र के एकडला गांव पहुंचे तो वहां पता चला दे बिना लाइसेंस के धान क्रय विक्रय का गोरख धंधा चल रहा है जिसे मंडी सचिव की निगरानी में किया जा रहा है | जो सरकारी रेट कम रेट पर किया जा रहा है जिस पर जांच करने एसडीएम राकेश कुमार वर्मा पहुंचे तो तो पता चला की बिना लाइसेंस का एक काम हो रहा है | जहां से 6410 बोरे धान बरामद हुए जांच करने पर पता चला कि व्यक्ति ने लाइसेंस तो लिया था पर कहीं और का पर माल स्टोर घर से बरामद हुआ|

एसडीएम राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी धान क्रय केंद्रों की जांच की जा रही है जिसके तहत आज हम सर पता थाना क्षेत्र एकडला गांव में पहुंचे |हम लोगों को सूचना मिली कि एक जिला गांव में धान क्रय करने का काम चल रहा है जिसको सरकार द्वारा लाइसेंस नहीं दिया गया है लाइसेंस दूसरी जगह दिया गया है पर वह भंडारण अपने घर पर कर रहे हैं जिसमें 6410 बोरे मिले हैं |रामनगर में भी छापेमारी की गई है जहां उनके पास भी लाइसेंस नहीं था |वह अभी निवेदन किए हैं लाइसेंस के लिए फिर भी वो खरीदारी का काम कर रहे हैं जिनसे माल जब्त करके आगे की कार्रवाई की जाएगी| एस डी यम ने बताया कि एक गाड़ी पकड़ी गई है उसे थाने में जप्त किया गया है जो नियमानुसार उस पर जुर्माना लगाया जाएगा|

अभिषेक पांडेय जौनपुर
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply

Top