You are here
Home > breaking news > नाले के पास फेंक दिये हजारों आधार कार्ड, एक विधायक की लेटर पैड भी शामिल

नाले के पास फेंक दिये हजारों आधार कार्ड, एक विधायक की लेटर पैड भी शामिल

नाले के पास फेंक दिये हजारों आधार कार्ड, एक विधायक की लेटर पैड भी शामिल

Share This:

बिसौली में डाक विभाग की बड़ी लापरवाही बदायूँ की तहसील बिसौली में बने नाले के पास फेंक दिये हजारों आधार कार्ड । विधायक आर के शर्मा का लेटर पैड भी शामिल हैं ।

बदायूँ जिले की तहसील बिसौली में डाक विभाग के किसी बड़े अधिकारी की लापरवाही कहे या फिर किसी डाकिये की जो आज हजारो लोगो के आधार कार्ड शहर के किनारे नाले के पास फेक दिये गए ।आखिर बहाँ क्यो फेके गए आधार कार्ड क्या कारण हो सकता है । एक बच्चे का आधार मिला बच्चे को आधार कार्ड के चक्कर मे बजीफा का फार्म भी ऑनलाइन नही हो पाया ।हजारो रुपये की सैलरी लेने बाले डाकिये आखिर करते क्या है ।बहाँ कोर्ट द्वारा भेजे गए सम्मन भी डाक में इसी तरह पैकेज के रूप में रखे हुए थे ।और बहाँ भारतीय जीवन बीमा निगम बीमा धारकों के बोंड भी बहा मिले, औऱ कईं जगह के जरूरी कागज जैसे ऊर्जा मंत्री द्वारा आदेश और भारतीय किसान यूनियन द्वारा दिया गया ज्ञापन में एडीएम प्रशासन अजय श्री बास्तव द्वारा पुलिस को आदेशित किया जिसमें पुलिस द्वारा उसकी प्रति मांगी गई बो भी बहा पड़ा मिला ।भारत सरकार द्वारा सरस्वती बिधा मंदिर के लिए भेजी गई प्रति भी नाले पड़ी हुई है ।

सबसे अहम बात देखो की डाक विभाग बिल्सी बिधायक द्वारा अपने गांव भानपुर तहसील बिसौली से भेजी गई मुख्यमंत्री के लिये प्रति भी नाले में पड़ी मिली । आखिर डाक बिभाग सरकार को चूना लगाने में लगा हुआ है या फिर काम से बचने के लिये सारे कागजात नाले में प्रवाहित कर दिए ।

ABDHESH MISHRA BUDAUN

Leave a Reply

Top