इंसान भले ही 21वीं सदी में पहुंच गया हो मगर अब भी विश्वास पर अंधविश्वास का कब्जा है. कब्जा क्यों ना हो क्योंकि कभी पेड़ तो कभी जमीनों से निकलने वाले धातुओं को इंसान चमत्कार मान लेता है ऐसा ही मामला अलीगढ़ शहर से महज 35 किलोमीटर दूर स्थित इगलास कस्बे में देखने को मिला जहां पर एक नीम के पेड़ से पानी को पाने के लिए लोगों की लंबी लंबी कतारें देखेन को मिली है.आइए देखाते हैं आखिरकार क्या है इस पानी का चमत्कार.
दुनिया के बड़े बड़े वैज्ञानिकों ने भले ही चांद तारों पर छुपे राजो को निकालकर उजागर कर दिया हो,इसके बावजूद आज भी अंधविश्वास लोगों को विश्वास में ले लेता है. कभी धरती से निकलने वाला कोई भी धातु चमत्कार लगता है तो कभी पेड़ पौधों से निकलने वाले पानी भी कुदरत का करिश्मा लगता है. इसके के लिए इंसान विश्वास को छोड़ अंधविश्वास पर भरोसा करने लगता है ऐसा ही कुछ मामला अलीगढ़ से महज 35 किलोमीटर दूर तहसील इगलास के गाँव हटलपुर में हमबीर सिंह के घेर में लगे हुए नीम में से निकल रहा मीठा पानी है.हमबीर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जैसे-जैसे कस्बे में फैली तभी महिला व पुरुष अपने हाथों में घर के बर्तन लेकर इस पेड़ के आसपास इकट्ठे होने लगे और यह चमत्कार के रूप में लोगों को बताने लगे फिलहाल इस पेड़ से निकलने वाला वह मीठा पानी लोगों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं क्योंकि जो पेड़ पहले से ही खट्टा होता है और उसमें से निकलने वाला यह मीठा पानी वाकी में अब चमत्कार लगने लगा है. हमारी बात जब स्थानीय लोगों से हुई तो उन्होंने इसे बहुत बड़ा चमत्कार बताया और इससे फायदे गिनाने लगे.
Ajay Kumar
aligarh