You are here
Home > breaking news > बलिया में अवैध मिल पर तहसीलदार ने की छापेमारी

बलिया में अवैध मिल पर तहसीलदार ने की छापेमारी

बलिया में अवैध मिल पर तहसीलदार ने की छापेमारी

Share This:

उत्तर प्रदेश के बलिया में जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार ने गड़वार ब्लॉक के रतसड में धान क्रय केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया जहाँ कई जगह बन्द मिले। जहाँ निरीक्षण कर वापस जाते समय रास्ते मे विपणन गोदाम के ठीक समीप ही अवैध मिल पर छापेमारी किया । जहाँ धान की बोरियो को गाड़ियों से उतारते देख तहसीलदार ने मिल पहुँच गए और गाड़ियों को देखने लगे ।तभी  तहसीलदार को देख मिल मालिक और गाड़ियों से मजदूर भी भागने लगें। मिल मालिक और मजदूरों भागते देख तहसीलदार गुलाब चन्द ने मौके का निरीक्षण किया जहाँ भारी मात्रा में अवैध धान की बोरियां मिली।तहसीलदार ने जिलाधिकारी भवानी सिंह को घटना की विस्तृत जानकारी दी । जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य व रसद विभाग के अधिकारी और मंडी समिति के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुँचकर मिल का सघन चेकिंग किया गया। जहाँ मिल में एक हजार से अधिक अवैध धान की बोरियां मिली। अधिकारियों ने धान की कीमत लगभग 05 लाख बता रहे हैं। काफी रात्रि तक अधिकारियों ने मिल पर जमावड़ा किया लेकिन मिल मालिक का कहि पता तक नही चला। तो अधिकारियों ने मिल मालिक के छोटे भाई को ही पकड़ लिया । और अपनी गाड़ियों में बैठाकर गड़वार थाना को सुपुर्द कर दिया।

अमित कुमार बलिया
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply

Top