You are here
Home > breaking news > सेना भर्ती में धांधली, एसटीएफ ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

सेना भर्ती में धांधली, एसटीएफ ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

सेना भर्ती में धांधली, एसटीएफ ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Share This:

मेरठ में एक बार फिर एसटीएफ ने सेना में भर्ती कराने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है ।आरोप है कि तीनों लोग पैसे लेकर के सेना में भर्ती कराने का काम करते थे । हालांकि पकड़े गए आरोपियों से फिलहाल पुलिस और मिल्ट्री इंटलीजेंस अभी पूछताछ कर रही है जिससे कि पूरे गैंग का खुलासा और सफाया किया जा सके। मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है।

अधिकारियों की मानें तो एसटीएफ मेरठ को सूचना मिल रही थी कि मेरठ कैंट एरिया में सेना में भर्ती को लेकर धांधली चल रही है। बकायदा परीक्षार्थियों से पैसे लेकर के दलाल भर्ती कराने का काम करा रहे हैं । एसटीएफ ने मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में छापेमारी करके तीन लोगों को उठाया है पकड़े गए लोग मेरठ के ही रहने वाले हैं जिनके नाम आशीष, वीर बहादुर और बिट्टू है बताया जा रहा है। यह लोग कैंट में किसी अधिकारी से सेटिंग करके यह गोरखधंधा चला रहे थे यह बकायदा मेडिकल में पास कराने और अन्य प्रक्रियाओं में सहयोग करने के नाम पर एक परीक्षार्थी से करीब ₹300000 ले रहे थे। पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों ने कई परीक्षार्थियों से अब तक चार लाख से अधिक पैसे ले रहे हैं फिलहाल आरोपियों को कंकरखेड़ा थाने में रखा गया है और उनसे पुलिस व मिलिट्री इंटेलिजेंस पूछताछ कर रही है जिसके बाद पूरे गैंग का खुलासा हो पाएगा ।बताया जा रहा है इस पूरे प्रकरण में सेना का कोई अधिकारी भी हो सकता है जिसके नाम से यह लोग यह धांधली कर रहे थे फिलहाल पुलिस और इंटेलिजेंस की पूछताछ में क्या कुछ इन लोगों ने कहा है यह बात अभी खुलकर नहीं आई है लेकिन अधिकारी साफ संकेत दे रहे हैं किन लोगों की तगड़ी सेटिंग अंदर थी जिसके बल पर ही लोग इतने बड़े स्तर पर भर्तियां कराने के नाम पर पैसे वसूल रहे थे हालांकि रोक कब से इस काम को कर रहे हैं और कितने अभ्यर्थियों से कितने पैसे लोगों ने वसूले हैं यह सब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा फिलहाल एक बार फिर इस तरह के मामले ने कैंट की सुरक्षा व्यवस्था पर जरूर सवाल खड़े किए हैं चुकी अगर इस तरह के लोग चाहे तो किसी से भी पैसे लेकर के उसको आराम से भर्ती करा सकते हैं जोकि सेना के जरिए कोई भी खो गया बात निकाल सकता है और यह बड़ी चूक हो सकती है फिलहाल यह भी देखना होगा इन लोगों ने किस-किस को अब तक भर्ती कराया है और उनका क्या बैकग्राउंड है कहीं ऐसा तो नहीं है जिन लोगों को उन्होंने भर्ती कराया है वो लोग संदिग्ध हो।

प्रदीप शर्मा
मेरठ

Leave a Reply

Top