मेरठ लोक सभा चुनाव के करीब आते ही राम मंदिर को लेकर सियासत तेज हो गई है।राजनीतिक पार्टी समेत तमाम सामाजिक संगठन के लोग भी अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए है। मेरठ के भाजपा के दिगगज नेताओ में शुमार और हमेशा अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा से राम मंदिर के मुददे पर हमने बात की। शारदा का यही कहना है कि राम मंदिर भारतीय जनता पार्टी के लिए आस्था का विषय है।शारदा ने कहा कि अगर राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा । राम मंदिर अवश्य बनेगा और जल्दी बनेगा। कोई ताकत राम मंदिर को बनने से नहीं नहीं रोक सकती। उघव ठाकरे के भाजपा के विरोध में बयान देने की बात पर की बात पर उन्होंने कहा कि ठाकरे सिर्फ राजनीति करना चाहते है। ओवैसी और आजम खान जैसे देश विरोधी नेता सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोगो को बरगलाते है। मुस्लिम समुदाय हमारे साथ है। शारदा का यही कहना था राम मंदिर बनेगा अवश्य बनेगा कोई ताकत राम मंदिर बनने दे नहीं रोक सकती। ज्यादा समय नहीं है जब राम लला को तंबो से निकाल कर मंदिर में स्थापित किया जाएगा।
प्रदीप शर्मा
मेरठ