मेरठ पुलिस ने आज सड़कों पर उतर कर ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले और अनावश्यक रूप से स्कूल कॉलेज के सामने खड़े होने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों को पकड़कर चालान भी किए और उन्हें हेलमेट के साथ चलने की चेतावनी पुलिस ने मेरठ के मुख्य मुख्य कॉलेज के सामने अभियान चलाया.
आपको बता दें मेरठ शहर में सबसे ज्यादा ट्रैफिक की समस्या है और उसके बाद अगर किसी का नंबर आता है तो स्कूल कॉलेज के सामने खड़े होने वाले मनचलों का कॉलेज के सामने खड़े होकर मनचले ना केवल लड़कियों को छेड़ते हैं. बल्कि यातायात व्यवस्था और कानून व्यवस्था को ध्वस्त करने विभिन्न का सहयोग रहता है. इसी को देखते हुए मेरठ पुलिस ने आज अभियान चलाया जिसमें अधिकारी पैदल चल कर कॉलेज के सामने गए. इस दौरान कई मनचलों से पूछताछ की गई और कई लोगों के चालान काटे गए. लेकिन आपको बता दें मेरठ पुलिस केवल दिखावा करने के लिए ऐसा कर रही है .धरातल पर कुछ नहीं है मीडिया के कैमरे देखते ही पुलिस अभियान चलाती है और इसके बाद पुलिस गायब हो जाती है. आपको बता दें मेरठ शहर के मुख्य प्रतिष्ठानों और संस्थानों के सामने हमेशा से ही जाम लगा रहता है. पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है संस्थान के मालिक गैर कानूनी तरीके अपनी बिल्डिंग के सामने पार्किंग का ठेका भी छोड़ते हैं. और अवैध उगाही भी करते हैं. इस दौरान जाम भी लगा रहता है लेकिन इस और मैं तो पुलिस का ध्यान रहता है और ना ही नगर निगम का ऐसे में कैसे मान लिया जाए कि मेरठ पुलिस वास्तव में ट्रैफिक और लोन ऑर्डर को सुधारना चाहती है. अब देखना ही होगा कि पुलिस वास्तव में इस अभियान को आगे भी चलाती है और उन संस्थान और प्रतिष्ठानों के आगे से अवैध रूप से हो रही पार्किंग को खत्म कर आती है या नहीं.
प्रदीप शर्मा
मेरठ