You are here
Home > breaking news > कोसीकला पुलिस ने किया 23 लाख की लूट का खुलासा

कोसीकला पुलिस ने किया 23 लाख की लूट का खुलासा

कोसीकला पुलिस ने किया 23 लाख की लूट का खुलासा

Share This:

मथुरा के थाना कोसीकला क्षेत्र में अनाज आढ़तिया के साथ हुई ₹2300000 की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य कुमार शुक्ल ने पत्रकार वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया आरोपी आढ़तिया गणेश कुमार पुत्र देवी प्रसाद निवासी पैगाम थाना शेरगढ़ ने विगत 23 नवंबर को पुलिस को सूचना दी कि वह करनाल से धान बिक्री कर 23 लाख रुपए लेकर रोडवेज बस से कोसीकला आ रहा था जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मंडी के सामने उत्तरा वैसे ही सफेद रंग की स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया और ₹2300000 से भरा बैग लेकर फरार हो गए. आढ़तिया द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर जब पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करनी शुरू की तो पाया कि उक्त आढ़ती ही पैसों को हजम करना चाहता है. जब आढ़तिया को पकड़कर गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह पहले से ही कर्जे में डूबा हुआ है. और उसकी जमीन भी गिरवी रखी है जिसके चलते उसने इन पैसों को हजम करने का षड्यंत्र रचा था. जिनमें से 1000000 रुपए वह काश्तकारों को बांट चुका है. एवं करीब साडे ₹1300000 वह अपने भाई के साले के यहां पलवल में रख आया था. जिसे पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर लिया है.

हेंमत शर्मा हिंद न्यूज़ टीवी
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply

Top