You are here
Home > breaking news > देवरिया ,लार में लाइनमैन का शव सड़क पर रख 6 घंटे जाम

देवरिया ,लार में लाइनमैन का शव सड़क पर रख 6 घंटे जाम

देवरिया ,लार में लाइनमैन का शव सड़क पर रख 6 घंटे जाम

Share This:

पिपरा से हटा जाम तो सुकठ मोड़ तक उपद्रव,कई गाड़ियों के शीशे तोड़े, लार के हाइड्रिल तिराहा पर लाइनमैन सुरेश पुत्र रामसुंदर चौहान 30 निवासी बरडीहा दलपत का शव रामजानकी मार्ग पर रख ग्रामीणों ने 6 घंटे जाम लगाया। प्रशासन को रास्ता खाली कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंत में बल प्रयोग कर पुलिस ने शव रास्ते से हटवाया और मार्ग खाली कराया।

बरडीहा दलपति के पिपरा डीह निवासी सुरेस प्राइवेट लाईन मैन थे। 19 नवम्बर को बरडीहा दलपति में जलकल के ट्रांसफार्मर पर बिजली के झटके से झुलस गए थे। इलाज के दौरान पीजीआई में कल उनकी मौत हो गयी। रविवार को सुबह आठ बजे ग्रामीणों ने हाइड्रिल तिराहा पर शव रख कर सड़क जाम कर दिया।

दोपहर एक बजे सलेमपुर के उपजिलाधीकारी शशिभूषण व सीओ सितांशु यादव मौके पर पहुंचे। जिले से क्यूआरटी व सलेमपुर के कोतवाल श्यामबिहारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस शव को सड़क से किनारे हटाने गयी तो महिलाएं उनसे झगड़ पड़ी।

पिपरा चौराहा से ग्रामीणों को पुलिस ने खदेड़ दिया। जाम करने वाले उपद्रव करना शुरू कर दिए। जाम में फंसे वाहनों को उपद्रवी क्षतिग्रस्त करने लगे। इस घटना में दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। उपद्रवी सुकठ मोड़ तक फ़ैल गए और सड़क पर अराजकता का आलम हो गया। चारो ओर से वाहनों पर ईंट पत्थर बरसाए जाने लगे। सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने सुकठ मोड़ पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ा। तब आवागमन बहाल हो सका। छह घंटे के इस जाम में सड़क पर फंसे लोग सरकार को कोसते नजर आये।

घनश्याम मिश्रा देवरिया
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply

Top