पंजाब के जलालाबाद में 15 दिन पूर्व हुए आतंकी हमले में शहीद हुए बीएसएफ जवान सनोज कुमार के परिजनों ने मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में शहीद का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों और गांव वालों का कहना है। शहीद हुए सनोज कुमार के घर एक भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा जिसको लेकर परिजनों में काफी रोष है। परिजनों का यही कहना है कि ना तो पुलिस की तरफ से और ना ही प्रशासन की तरफ से कोई भी आला अधिकारी मौजूद रहा और ना शहीद के परिवार की सुध बुध ली।
आपको बता दे की शहीद मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का रहने वाला है। बता दे कि शहीद सनोज कुमार की पंजाब में ड्यूटी करते समय आतंकी हमले में गोली लग गई थी और अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई थी ।
प्रदीप शर्मा
मेरठ