अयोध्या: शिवसेना ने अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के मामले में अब भारतीय जनता पार्टी पर दबाव बनाया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के कल अयोध्या आगमन से पहले पार्टी ने माहौल बना लिया है।पार्टी के सांसद तथा प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि भाजपा अब पहले अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कराए, उसके बाद फिर 2019 में सरकार बनाने के बारे में सोचे, उन्होंने कहा कि भाजपा ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का वादा किया था। इसके बाद ही उनकी सरकार बनी, भाजपा अब पहले राम मंदिर बनावाए तो फिर 2019 में सरकार बनाने के बारे में सोचे, अब तो पहले मंदिर फिर सरकार, संजय राउत ने कहा कि अब हम भगवान राम के नाम पर वोट नहीं मांगेंगे, अब राम मंदिर मामले का नहीं राजनीतिकरण होना चाहिए, अब तो श्रीराम मंदिर निर्माण की तैयारी पूरी है।
उन्होंने कहा कि अगर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या तो आ रहे हैं तो संदेश साफ है। शिवसेना का देश को संदेश, सरकार को संदेश तथा हिंदू समाज को संदेश है, अब शिवसेना राम मंदिर निर्माण को लेकर ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती।
शिवसेना ने किया सवाल शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद को लेकर कहा कि हमने तो यहां पर बाबरी मस्जिद तोडऩे में सिर्फ 17 मिनट का समय लिया था। लेकिन भाजपा को मंदिर बनवाने में काफी समय लग रहा है। राष्ट्रपति भवन से लेकर केंद्र तथा उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के ही चेहरे हैं।
महेंन्द्र सिंह लखनऊ ।