You are here
Home > breaking news > रीड की हड्डी टूटने से 2 वर्षो से चारपाई पर बड़ा है गरीब किसान, नही मिला किसान को कोई सरकारी आवास

रीड की हड्डी टूटने से 2 वर्षो से चारपाई पर बड़ा है गरीब किसान, नही मिला किसान को कोई सरकारी आवास

रीड की हड्डी टूटने से 2 वर्षो से चारपाई पर बड़ा है गरीब किसान, नही मिला किसान को कोई सरकारी आवास

Share This:

यूपी के रामपुर में 2 वर्षों से लगातार चारपाई पर पड़ा है गरीब किसान और प्रशासन से लगा रहा है मदद की गुहार मगर इस गरीब किसान की नहीं है सुनने वाला कोई भी प्रशासन का अधिकारी गरीब किसान काफी गरीब है।ओर घर में चूल्हा में नहीं चल पाता जिसके चलते पीड़ित ने प्रधानमंत्री आवास के लिए कई बार प्रार्थना पर डीएम से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गरीब किसान की सुनने वाला कोई नहीं है एक तरफ देश के प्रधानमंत्री गरीबों का आवास देने की बात कहते हैं वही आज भी कुछ ऐसे गरीब किसान हैं जो निहायती ही गरीब है और पात्रता की सूची में उनके नाम है परन्तु नही मिला कोई भी सरकारी आवास। अमीरो को तो धन मिल जाता है गरीब की सुनने वाला कोई नहीं है ऐसे में गरीब किसान ने  देश के प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है साथ ही आवास बनाने की गुहार लगाई है ।
गौरतलब हो कि रामपुर क्षेत्र के बगराववा गांव में 2 साल पहले गरीब किसान छत से नीचे गिर गया था जिससे किसान की रीड की हड्डी टूट गई। गरीब किसान के पास एक बीघा जमीन पास थी उसने वह भी बेच कर अपने इलाज में लगा ली और उसके बाद भी किसान की रीड की हड्डी जुड़ी नही है, अब हालात यह है कि गरीब किसान मौत मांग रहा है किसान को मौत भी नहीं मिल रही यही नहीं किसान के घर पर टीन सेट पड़ा है इस ठंडी में अपना जीवन व्यक्त कर रहा है सरकार को इस गरीब किसान की ना ही पुकार समझ आती ओर ना ही दर्द।  रामपुर जिले में ऐसे ना जाने कितने लोग गरीब हैं जिनको सरकारी आवास का लाभ नहीं मिल पाया है इस मामले में ग्राम प्रधान जवाब हुसेन ने कई बार सरकारी आवास के लिए प्रस्ताव भेजा और उसका प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया गया। अगर  एक बार इस गरीब किसान पीड़ा सुन ले तो डीएम को भी रोना आ जाए यह स्थिति है इस गरीब किसान की आखिर सरकार किसानों के साथ क्यों करती है ऐसा किउ नही समझ पाती उनका दर्द। उनके बारे में नहीं सोचती ।
प्रदेश सरकार की योजनाएं चलाती है योजनाएं धरी की धरी रह जाती है, ऐसे गरीबो ओर असह्य लोगो के बारे में कोई नहीं सोचता अब गरीब किसान ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है साथ ही इलाज की मदद की मांग की है और आवास की मांग की है अब देखना होगा इस गरीब किसान की पीड़ा सुनेगी जायेगो या नही।
अभिषेक शर्मा रामपुर
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply

Top