You are here
Home > breaking news > बलिया में गंगा में स्नान करने के लिए उमड़ पड़ा आस्था का सैलाब

बलिया में गंगा में स्नान करने के लिए उमड़ पड़ा आस्था का सैलाब

बलिया में गंगा में स्नान करने के लिए उमड़ पड़ा आस्था का सैलाब

Share This:

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बलिया में  गंगा में स्नान करने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा जिले के दूरदराज के इलाकों से लाखों की संख्या में लोगों ने रात से ही श्रीरामपुर घाट पर पहुंचना शुरू कर दिया जैसे ही सूर्योदय हुआ लोगों ने एक साथ पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई।इस दौरान होता हैं तरह.तरह का कार्यक्रम में लोगों का ताता।
बलिया में कार्तिक पूर्णिमा का अलग ही महत्व है. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने के बाद लोग दान पूर्ण कर अपने परिवार की सुख.समृद्धि की प्रार्थना करते हैं. साथ ही महर्षि भृगु के आश्रम में जाकर उनको जल चढ़ाने से सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. इसीलिए लाखों की तादात में गंगा स्नान करने आए श्रद्धालु स्नान करने के बाद महर्षि भृगु के आश्रम पहुंचते हैंए जहां महर्षि की प्रतिमा के दर्शन करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है!
कार्तिक पूर्णिमा स्नान में उमड़ी भीड़ से गंगा तट भजन कीर्तन से गूंज उठा। भाजपा नेता साकेत सिंह ने बताया कि स्नानार्थियों के लिए घाट पर विशेष व्यवस्था की गई है।
कार्तिक पूर्णिमा के साथ ही ददरी मेले में भी रौनक बढ़ जाती हैए जिसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. नगर पालिका प्रशासन का दावा है कि इस बार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बलिया ही नहीं आस.पास के जिलों से करीब 10 लाख लोग आकर गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे. इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां कर रखी हैंण् गंगा स्नान के दौरान कोई हादसा न हो इसलिए एनडीआरएफ की एक टीम गंगा नदी में लगातार भ्रमण पर लगी है, साथ ही मेले में सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान मुस्तैद हैं।
अमित कुमार बलिया
हिंद न्यूज़ टीवीc

Leave a Reply

Top