You are here
Home > breaking news > रोडवेज बस पेड़ से टकराई 32 यात्री गम्भीर रूप से घायल

रोडवेज बस पेड़ से टकराई 32 यात्री गम्भीर रूप से घायल

रोडवेज बस पेड़ से टकराई 32 यात्री गम्भीर रूप से घायल

Share This:

यूपी के बलिया में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के नवानगर ब्लॉक के मिर्जापुर गाँव के पास  एक अनियंत्रित रोडवेज बस जिसका अचानक स्टेयरिंग फेल होजाने से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ में  टकरा गयी ।हादसे में  बस में लगभग 55 यात्री थे जिसमे सवार 32 यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये । घायलो को  एम्बुलेंस के मदद से जिला चिकित्सालय बलिया लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही जिला चिकित्सालय में डॉक्टर समेत सभी नर्स और वार्ड ब्वॉय कर्मचारियों,पुलिस प्रशासन पहले से तैनात दिखे। घायलो के आते ही सभी डॉक्टर घायलो के इलाज में जुट गए। गम्भीर रूप से कई घायलो का बस दुर्घटना में बुरा हाल दिखा। घटना में छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी जख्मी हालत में दिखे ,चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल और रोते बिलखते लोगो की चीखे दिल दहला देनी वाली थी|

रोडवेज बस के पेड़ से टकराने के बाबत जब बस के घायल चालक से मीडिया ने पूछा तो जवाब चौकाने वाला था बताया हम बस लेकर बेल्थरा रोड’ से आरहे थे तभी  अचानक सामने गाड़ी आगयी साईड लेते समय रोडवेज बस की स्टेयरिंग अचानक फ्री हो गया जिससे अनियंत्रित होकर बस पेड़ से टकरा गयी बताया हम बचाने की बहुत प्रयास भी किये पर स्टेयरिंग फ्री होने से हम क्या कर सकते थे’ स्टेयरिंग के तरफ से ही बस पेड़ से टकरा गयी|बस में लगभग 50 – 55 यात्री थे कुछ गंगा स्नान यात्री भी थे |उसने ये भी बतया कि बस पुरानी थी जो यूपी सरकार के रोडवेज बस के सुविधाओं की पोल खोल रहा है|
पुलिस अधीक्षक की मानें तो रोडवेज की सरकारी बस दोहरीघाट से बलिया डिपो को आने के लिए चली थी अचानक सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराई बस में 55 यात्री सवार थे जिसमें 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है जिसमे एक महिला को रैफर भी किया गया है किसी के जान की हनी की खबर अभी तक प्रकाश में नहीं आई है सबका इलाज हो रहा है स्थिति अभी सामान्य है|
अमित कुमार बलिया
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply

Top