कोसीकला रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ थाना की पुलिश की सतर्कता उस समय काम आ गयी जब जगदीश पुत्र हरिलाल अपनी पत्नी चंदा देवी उम्र 25 वर्षीय निवासी छतरपुर मध्य प्रदेश जोकि निजामुद्दीन दिल्ली से झांसी दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन से जा रहे थे. रात्रि लगभग 12बजे जब ट्रेन कोसीकला स्टेशन के पास पहुंची तभी महिला को पेट में दर्द हुआ तत्परता दिखाते हुए पति जगदीश ने अपनी पत्नी चंदा को कोसी कलां रेलवे स्टेशन पर ही उतार लिया. और आरपीएफ पुलिस को सूचना कर दी पुलिस ने मामले को गंभीर लेते हुए आसपास खड़ी महिलाओं को जानकारी दी. कुछ ही देर बाद महिला को बच्चा हो गया तभी पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस 102 को घटना की जानकारी दे दी. मौके पर पहुंची 102 एंबुलेंस ने दोनों को ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोसीकला में भर्ती करा दिया. अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने जच्चा और बच्चा दोनों का इलाज किया. दोनों बच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं इस घटना को लेकर सतर्क हुए आरपीएफ पुलिस थाने के कांस्टेबल पीके गौतम जिससे जच्चा और बच्चा दोनों की जान बच गई देखना यह था हरियाणा और यूपी के पहले स्टेशन कोसीकला पर कोई भी प्राथमिक चिकित्सा देने के लिए व्यवस्था नहीं है इस बारे में कॉस्टेबल आरपीएफ पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल पीके गौतम ने जानकारी देते हुए बताया. आरपीएफ थाना रात्रि में तैनात वहीं स्टेशन पर हुए अपनी पत्नी के बच्चे को लेकर पति जगदीश कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया.
हेमंत शर्मा मथुरा
हिंद न्यूज टीवी