हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे आयोजित कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से मेला स्थल पर 12:30 बजे पहुंचेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री वहां से सबसे पहले गंगा पूजन के लिए गंगा तट पर जाएंगे। गंगा पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री सभा स्थल पर लौट कर वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। सभा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा पर्यटन को देखते हुए गढ़मुक्तेश्वर में पर्यटन से संबंधित 25 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की घोषणा की जा सकती है।
जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री गढ़मुक्तेश्वर में बनने वाले राजकीय विद्यालय की भी आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री सभा स्थल पर कुछ प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ-साथ लाभार्थियों को भी चेक सौंपेंगे कार्यक्रम की व्यवस्था देखने एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम एवं कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पूर्व चतुर्दशी को आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को मद्देनजर रखते हुए आईजी जोन मेरठ रामकुमार जिला अधिकारी हापुड़ अदिति सिंह, एसपी हापुड़ शंकल्प शर्मा ,सीडीओ दीपा रंजन ,एसपी राम मोहन सिंह ,एडीएम जय नाथ यादव सहित विभिन्न अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के सभा स्थल पर ब्रीफिंग करते हुए कार्यक्रम की पूरी तैयारी का रिहरसाल करने के साथ-साथ कार्यकम तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस बार कार्तिक पूर्णिमा मेला मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते और भी आकर्षक हो गया है। मुख्यमंत्री सभा समापन के बाद हेलीकॉप्टर से ही रवाना होंगे मुख्यमंत्री का कार्यक्रम करीब एक घंटे का होगा जिसमें सभी यह कार्यक्रम रखे गए हैं।
सुनील गिरी हापुड़
हिंद न्यूज टीवी
हिंद न्यूज टीवी