अब रुख करते हैं बलिया जनपद के आईटीआई छात्रों के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी होने से प्राइवेट आईटीआई संस्थानों के प्रबंधकों ने नोडल अधिकारी से नाराजगी जाहिर की । वही भ्रष्ट्राचार में घिरे राजकीय आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसीपल से पूछताछ के लिए विजिलेंस टीम भी पहुची।आईटीआई के प्रिंसीपल पर आरोप हैं अम्बेडकर नगर में नियुक्ति और फर्जीवाड़ा करने का गम्भीर आरोप।विजिलेंस टीम के अधिकारी का स्ट्रिंग के दौरान अधिकारी की जुबानी सच्चाई सामने आया हैं। जिसका मामला सुप्रींग कोर्ट में चल रहा हैं।
प्रदेश के छात्रों के लिए आईटीआई उनके सुनहरे भविष्य का दरवाजा खोलता है पर भ्रष्टाचार के जरिये अवैध कमाई करने वालों के लिए संस्थान किसी सोने का अंडा देने वाली मुर्गी से कम नही। कभी एडमीशन के नाम पर तो कभी परीक्षा और प्रेक्टिकल के नाम पर छात्रों का जमकर आर्थिक शोषण किया जाता है । पर हालिया मामले में जिन छात्रों ने आईटीआई की परिक्षा दी थी उनमे से बड़ी संख्या में छात्रों को दो विषयों में फेल कर दिया। रिजेलट में हुई इस गड़बड़ी से नाराज प्राइवेट आईटीआई संस्थानों के प्रबंधकों ने राजकीय आईटीआई के प्रिंसिपल से छात्रों का दर्द सामने रखा और जल्द ही गलतियों को नही सुधारा गया तो आंदोलन की चेतावनी भी दी।
वही राजकीय आईटीआई के प्रिंसपल का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी है और जल्द ही छात्रों का रिजेलत ठीक हो जाएगा। जबकि खुद राजकीय आईटीआई के प्रिंसिपल के खिलाफ भ्रष्ट्राचार और फ़र्जी नियुक्ति का मामला चल रहा है जिसकी जांच विजिलेंस टीम कर रही है।आरोपी प्रिंसिपल आईटीआई ई० नसीमुद्दीन अपने ऊपर लगे आरोपों को ख़ारिज कर रहे है।
अमित कुमार बलिया
हिंद न्यूज टीवी
हिंद न्यूज टीवी