You are here
Home > breaking news > सरूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजारी शातिर बदमाश को दबोचा

सरूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजारी शातिर बदमाश को दबोचा

सरूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजारी शातिर बदमाश को दबोचा

Share This:

मेरठ देहात पुलिस को बुधवार की दोपहर उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस की 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग के दौरान जहां शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, वहीं पुलिस का एक कांस्टेबल भी हाथ में गोली लगने से जख्मी हुआ है। सीओ सरधना ने बताया कि घायल बदमाश और कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बदमाश के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

दरअसल, सरूरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शातिर बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए क्षेत्र मे घूम रहा हैै। जिसके बाद दो थानों की पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जसड़ मार्ग पर बाइक सवार तीन बदमाशों को रूकने का इशारा किया। जिसके बाद गोलियां चलाते बदमाश खेत में घुस गए। बदमाशों और पुलिस के बीच करीब आधा घंटा फायरिंग होती रही। मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस खेत में पहुंची तो भीतर एक बदमाश घायल अवस्था में पड़ा मिला। उसके पैर में गोली लगी थी। वहीं, उसके दो साथी खेत के रास्ते फरार हो चुके थे। पकडे़ गए बदमाश की पहचान जुल्फकार उर्फ जुल्ला निवासी खिवाई के रूप में हुई। सीओ ने बताया कि जुल्फकार बेहद शातिर किस्म का लुटेरा है। उसके खिलाफ सरूरपुर थाने में 11 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, आरोपी शातिर पशु चोर भी है। मुंडाली में हुई डकैती की घटना में भी वह वांछित चल रहा था। इसी के साथ मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाने से एक मामले में उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। घायल बदमाश और कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रदीप शर्मा
मेरठ

Leave a Reply

Top