उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी हो चुका है। आपको बता दें गंगा स्नान के इस मेले में आसपास के जनपद ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु भैंसा बुग्गी से मेला स्थल पर पहुंचते हैं तो आज जनपद हापुड़ के मुख्यालय से भी होकर गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर के कुछ श्रद्धालु भैंसा बुग्गी की दौड़ करते हुए शहर से गुजर रहे थे जो हमारे कैमरे में कैद हो गए। आपको बता दें भैंसा बुग्गी की इस दौड़ से जहां शहर के मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है तो वहीं कहीं ना कहीं दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है । क्योंकि इन भैंसा बुग्गी के साथ दर्जनों की तादाद में बाइक सवार लोग भी मौजूद रहते हैं जो आगे आगे तेज रफ्तार पर चलकर रास्ता बनाते हुए चलते हैं। हालांकि हर वर्ष प्रशासन भैंसा बुग्गी दौड़ को प्रतिबंधित करता है लेकिन न जाने इस वर्ष प्रशासन इस तरह की दौड़ को कैसे होने दे रहा है। जब भैंसा बुग्गी दौड़ कर रहे इन लोगों से बात की गई तो इन्होंने बताया कि हम लोग गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर से इस दौड़ को शुरू किया है जहां दौड़ को जीतने वाले को बुलेट मोटरसाइकिल इनाम में दी जाएगी तो कहीं ना कहीं इनाम में मोटरसाइकिल जीतने के लिए भैंसा बुग्गी दौड़ में जहां बुग्गी में चलने वाले भैसे के साथ भी यह लोग अमानवीय व्यवहार करते हैं तो वहीं सड़क पर चलने वाले राहगीरों की जान को भी कहीं ना कहीं खतरा बना रहता है आखिर क्या ऐसा कारण है कि दोनों जनपदों से यह भैंसा बुग्गी दौड़ निकल कर जा रही है। और इस पर किसी भी पुलिस में प्रशासनिक अधिकारी की नजर नहीं पड़ी जो इस दौड़ को रोक सके ओर ये सब केवल ओर केवल आस्था के नाम पर जानवरो के साथ अत्याचार किया जा रहा है। क्योंकि रास्ते मे कई ओवर ब्रिज है जिनपर इन जानवरों को बेदर्दी से पीटते हुए दौड़ाया जाता है ।
सुनील गिरी हापुड़
हिंद न्यूज टीवी
हिंद न्यूज टीवी