You are here
Home > breaking news > फ्यूज़न माइक्रोफाइनांस ने उत्तर प्रदेश में लगाया मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर

फ्यूज़न माइक्रोफाइनांस ने उत्तर प्रदेश में लगाया मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर

फ्यूज़न माइक्रोफाइनांस ने उत्तर प्रदेश में लगाया मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर

Share This:

माइक्रोफाइनांस के क्षेत्र में अग्रणी फ्यूज़न माइक्रोफाइनांस ने स्वस्थ भारत के प्रति अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को एक बार फिर से निभाते हुए तथा भारत सरकार द्वारा चलाये गए नेशनल रूरल हेल्थ मिशन के समर्थन में उत्तर प्रदेश के देवरिया और सलेमपुर में एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया |

उत्तर प्रदेश के देवरिया में आयोजित इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में अतिथिगण के रूप में श्री विजय नारायण (एस.एच.ओ) मजूद थे| वहीँ दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के सलेमपुर में आयोजित इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में अतिथिगण के रूप में (एस.आइ) एम.डी गुफ़रान मजूद थे| शिविर में लगभग 270 महिलाओं ने लाभ उठाया|

फ्यूज़न द्वारा आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य व्यक्तिगत सुरक्षा तथा बच्चों में उत्तम स्वास्थ्य स्तर को सुनिश्चित करना था| शिविर में काफी मात्रा में स्थानिय लोगो ने हिस्सा लिया और स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया | स्वास्थ्य शिविर में, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ और सामान्य चिकित्सक सहित विशेष चिकित्सकों की एक टीम ने सामान्य बीमारियों के लिए निदान, उपचार और रेफरल सुनिश्चित किया शिविर के दौरान चिकित्सको ने महिलाओं व बच्चों को आवश्यकतानुसार निशुल्क दवाइयाँ वितरित की और अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता बनाये रखने के महत्व को भी समझाया| शिविर में भाग लेने वाले लोग चिकित्सको के परामर्श तथा मुफ्त दवाओं के वितरण से काफी संतुष्ट दिखे शिविर को और भी उपयोगी बनाने के लिए रंगलोक संस्कृति संस्थान ने ‘बेटी पढ़ाओ’ के मुद्दे पर एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया और लोगो को बेटियों को शिक्षित करने और उससे होने वाले फायदे को समझाया|

फ्यूजन माइक्रोफाइनांस के सीईओ और संस्थापक श्री देवेश सचदेव ने कहा की हम विकास के एक समग्र मॉडल को मानते है और समुदाय के बड़े हित में विशेष रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और चाइल्डकेयर के क्षेत्र में सीएसआर गतिविधियों को प्राथमिकता देते हैं, श्री सचदेव ने कहा की ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से हम समाज के जरूरतमंद वर्गों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का प्रयास करते हैं जिससे लोग बेहतर जीवन की तरफ अग्रसर हो सके। उन्होंने कहा की फ्यूज़न अन्य क्षेत्रों में इस तरह के सीएसआर प्रयासों को जारी रखेगा और अपनी जिम्मेदारियों को निभाता रहेगा|

फ्यूजन माइक्रोफाइनांस एक एनबीएफसी कंपनी है जो अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को ईमानदारी से पूरा करने में विश्वास रखता है और समाज तथा पर्यावरण के विकास की दिशा में सतत प्रयत्नशील है। कंपनी सीएसआर की गतिविधियों को कंपनी के सीएसआर नीति तथा कम्पनी अधिनियम 2013 के सातवीं अनुसूची के अनुसार पूरा करती है|

Leave a Reply

Top