You are here
Home > breaking news > महिला ग्राम प्रधान की अनूठी पहल, ग्रामवासियों के सामने सौंपा इस्तीफा

महिला ग्राम प्रधान की अनूठी पहल, ग्रामवासियों के सामने सौंपा इस्तीफा

महिला ग्राम प्रधान की अनूठी पहल, ग्रामवासियों के सामने सौंपा इस्तीफा

Share This:

अब बात करते हैं यू पी के बलिया जनपद बैरिया तहसील के जय प्रकाश नगर के कोडरा नौबरार ग्राम में एक महिला ग्राम प्रधान ने अनोखी पहल करते हुए ग्रामवासियों के सामने इस्तीफा सौप दिया ताकि जिस जनता ने उसे जिताया है अगर वो उनके कार्य से खुश नहीं हो तो वो जनप्रतिनिधि को हटा भी सकती है !
सत्ता पद और महत्वाकाँक्षाओं के पीछे भागते नेताओं के लिए बलिया की एक महिला ग्राम प्रधान ने अनूठी मिशाल पेश किया है ! बलिया जनपद के बैरिया तहसील के जय प्रकाश नगर के कोडरा नौबरार ग्राम की महिला ग्राम प्रधान रूबी सिंह ने ग्राम वासियों के सामने अपना इस्तीफा जनता को दे दिया ! गावं में मौजूद गोबरधन मंदिर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस्तीफे की घोषणा के पीछे छुपे मसद के बारे में बताते हुए ग्राम प्रधान रूबी सिंह ने कहा  की जनता उन्हें चुनती है पर उसे हटाने का अधिकार भी होना चाहिए ताकि अगर जनप्रतिनिधि सही कार्य नहीं कर रहा है तो वो दुसरे को मौक़ा दे सके !उस दौरान ग्राम सभाओं के ग्रामप्रधान और गावों की जनता मौजूद थी।
गंगा और घाघरा नदी के बीच जय प्रकाश नारायण की जन्मस्थली से सटे इस गावं में बड़ी चुनौतियां है ! हर साल आने वाली बाढ़ से लेकर बिजली पानी सड़क और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों से जूझते इस गावं के प्रधान के फैसले से हर कोई हैरान है !इस घोषणा से।
अमित कुमार बलिया
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply

Top