You are here
Home > breaking news > मुर्गा पकड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों जमकर मारपीट, एक की मौत

मुर्गा पकड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों जमकर मारपीट, एक की मौत

मुर्गा पकड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों जमकर मारपीट, एक की मौत

Share This:

जौनपुर सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के सिंघावल गांव में मुर्गा पकड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों जमकर मारपीट जिसमें गंभीर रूप घायल मखन्चू को सीएससी केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां पर हालत गम्भीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया रास्ते में मखन्चू मौत हो गई | इस बात की सूचना लगते परिजनों में कोहराम मच गया मौत की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है ।

सिंगरामऊ थाना क्षेत्र स्थित सिघावल गांव में एक व्यक्ति को मुर्गा पकड़ने से रोकना नागवार गुजरा और मारपीट हो गयी इस दौरान मखंचु को इतना पीटा गया कि वो मौत में मुह में चला गया परिजन उसको इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही उसकी मृत्यु हो गई | घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करके जांच में जुटी है।

घटना के सम्बंध में मृतक के भतीजे करन ने बताया की मेरे चाचा को राम अचल और सुरेंद्र सिंह से वाद विवाद हुआ जिसके बाद लोग बगल वाले कमरे में मारते पीटते ले गए |डब्बू सिंह की दुकान है वहीं पर एंबुलेंस बुलाई और उसी में लेकर चले गए और उनके लड़कों को बुलाकर बोला तेरे पापा को थोड़ी तबियत खराब हो चला दवाई करावेगी उसके बाद शव को चीर घर पहुंचा दिया | चाचा का लड़का आया और रो रो कर सबको सब बात बताने लगा| इसके बाद पुलिस को हम लोगों ने 100 नंबर पर सूचना दी जिस पर पुलिस ने डब्बू सिंह राम अचल और सुरेंद्र सिंह को और दो-तीन लोगों से पूछताछ करके तीन लोगों को पुलिस लोगो ने पकड़ कर ले कर गई| जो गवाह थे उनको पुलिस लेकर गई है।

भतीजे पप्पू ने बताया की रामअचल और सुरेंद्र सिंह के साथ दो व्यक्ति पड़ोस के रहने वाले का मुर्गा पकड़ रहे थे हमारे चाचा ने पकड़े से मना किया और बोले की मुर्गे का मालिक अभी नहीं है जब वो आएगा तब पकड़ लेना नहीं तो हम लोगों पर आरोप लगेगा की हम लोग चोरी किए | जिसके बाद पकड़ना छोड़ दिए और हमारे चाचा को मशीन के पास ले गए मारने पीटने के बाद दवाई को लेकर गए दवाई करा कर लौट रहे थे डब्बू सिंह के दुकान के पास फिर मारने लगें | जिससे हालत खराब हो गई तो एंबुलेंस बुलाकर दवा कराने फिर के गए जहां बदलापुर से सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया | जहां उनको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने बताया की मुर्गे पकड़ने के चक्कर में मखांजू और राम अचल में विवाद हुआ जिसमें मखांजु की मौत हो गई है| परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है.

अभिषेक पांडेय जौनपुर
हिंद न्यूज टीवी

Leave a Reply

Top