यूपी के बलिया में छठ घाट पर पूजा की तैयारी में लग रहे बिजली के तार के करेंट की चपेट में आकर दो युवक हुए घायल। छठ घाट पर मौजूद गॉव के लोग जब घायलों को लेकर इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय पहुचे तो चिकित्सालय के इमरजेंसी में कोई डॉक्टर के न होने पर घायलों की हुई मौत। गुस्साए लोगों ने अस्पताल में जमकर किया तोड़फोड़ । गांव वालों ने कहा जब घायलों को लेकर अस्पताल पहुँचे तो घायलों की सांसें अभी चल रही थी लेकिन यहाँ पर कोई डॉक्टर मौजूद नही था और इलाज के अभाव में इनकी मौत हो गईं वही इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने कहा दोनो घायल जब अस्पताल पहुँचे तो इनकी मृत्यु यहाँ लाने से पहले ही हो गई थी। मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया। वही सीएमएस डॉक्टर एस प्रसाद से जब घटना के बारे में पूछा गया तो सीएमएस कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर भागते नजर आए। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर महावल गांव का है ।
जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी में टूटे शीशे और कुर्सियों को देख अंदाजा लगाना बेहद आसान है कि बिजली की करेंट की चपेट में आ कर घायल 2 युवकों के इलाज के लिए पहुचे ग्रामीणों में किस कदर गुस्सा रहा होगा। दरअसल देर रात रामपुर महावल घाट पर छठ पूजा की तैयारी चल रही थी जिसमे सजावट करने के लिए लाईट लगाई जा रही थी तभी बिजली के करेंट की चपेट में आकर अमित यादव 24 साल और अतिश खरवार 28 साल घायल हो गए जिन्हे ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी में ले गए जहाँ कोई डॉक्टर मौजूद नही था और इलाज के अभाव में दोनो घायलों की मौत हो गईं और गुस्साए ग्रामीणों ने वहाँ तोड़फोड़ करने लगे । स्थानीय ग्रामीण की माने तो जब हम लोग घायलों को अस्पताल लाए तो इनकी धड़कन चल रही थी उस समय कोई डॉक्टर यहाँ नही था। पुलिस पहले यहाँ पहुँची और पुलिस ने ही बताया कि दोनों घायलों की मौत हो चुकी है।
जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर की माने तो दोनों घायल ब्राट डेड थे जिनको जांच के बाद मैंने मृत बताया इतने में लगभग 25- 30 की संख्या में घायलों के साथ आये लोगो ने तोड़फोड़ शुरू कर दिया।तोड़फोड़ की घटना की जानकारी मिलने पर जिला चिकित्सालय पहुँचे सीएमएस डॉक्टर एस प्रसाद से जब इस बारे में पूछा गया तो सीएमएस कैमरे के सामने कहा कि कोई बात नही करेंगे इस समय कल सुबह बात करेंगे कहते हुए भागते नजर आए।
अमित कुमार बलिया
हिंद न्यूज़ टीवी