जौनपुर सूचना एवं विधि न्याय राज्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे जहां उन्होंने वेदांती जी महाराज द्वारा अगले महीने राम मंदिर निर्माण के सवाल पर कहा की वेदांती जी महाराज साधु है. उनका अपना विचार है पर संपूर्ण भारत का प्रत्येक व्यक्ति अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराना चाहता है.
अयोध्या राम की जन्मभूमि है इस पर किसी को किसी प्रकार का किसी को संदेह नहीं और सभी भारतवंशी सबका भाव अलग हो सकता है. पर राम के बारे में सम्मान का ही भाव रखता है. कोई उन्हें अपना आराध्य मानता है, कोई उन्हें मानवीय सभ्यता संस्कार का स्वरूप मानते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम मानता है. राज्यसत्ता का संचालन का सर्वोच्च मानक रामराज के परिकल्पना के साथ जोड़कर देखता है कोई उनको अपने पूर्वज के रूप में देखता है. सभी सम्मान की भावना से देखते हैं और सब उनके भव्य मंदिर के निर्माण का भाव रखते है.वेदांती जी का भाव अपना है. संपूर्ण भारत का प्रत्येक नागरिक कहीं न कहीं से हो सब चाहता है. श्री राम का अयोध्या जन्मभूमि में मंदिर का निर्माण हो.
सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा को छुट्टी की भेजे जाने के मामले में कांग्रेस ने आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के सवाल पर मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा की कांग्रेस आजकल जो कर रही है. मुझे नहीं लगता उस पर कोई चर्चा करने की जरूरत है. कांग्रेस के पास ना तो प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत एमएसएमई के लिए गए कार्यों को जब जवाब है. भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का कोई जवाब नहीं और कोई जवाब बनाने के लिए जवाबदार हम लोग बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है की हम लोगों को जवाबदार बनाने. अब हम कांग्रेस का जवाब दे जो तथ्य विहीन कार्य करती है.
पांडेय अभिषेक जौनपुर
हिंद न्यूज टीवी