जौनपुर न्यायपालिका परिसर में न्याय के लिए भटक रही महिला के साथ आज अन्याय हो गया। दहेज उत्पीड़न के मामले में सुनवाई करने गई महिला को उसके पति ने पकड़ कर खींचा और उसके बाद उसे तीन तलाक देकर छोड़ कर चला गया। नजमा नाम की महिला ने बताया कि उसकी शादी 2009 में जावेद से हुई थी ।जावेद मुम्बई में काम करता है। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति दहेज के लिए उत्पीड़न करने लगा । एक दिन उसने दहेज की रकम ना लाने पर उस पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जलाने की कोशिश की लेकिन वह किसी तरह बच निकली।
इस मामले में आज सुनवाई के लिए गई महिला को दीवानी परिसर में उसके पति ने पकड़ कर मारपीट की और तीन तलाक देकर चला गया। इस घटना से महिला चिल्ला कर रोने लगी तो वकीलों की भीड़ जुट गई । वहीं वकीलों ने महिला को न्याय दिलाने की बात कही महिला इस मामले में अधिकारी से शिकायत करने की बात कह रही है।
पीड़ित महिला नजमा ने बताया उसके पति ने कोर्ट परिसर में ही उसे तीन तलाक दे दिया। उसके पति से उसका दहेज को लेकर विवाद चल रहा था। आज उसी मामले में सुनवाई के लिए वह आई हुई थी थी।
दीवानी परिसर में महिला का मुकदमा देख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश सिंह ने बताया कि महिला की मदद के लिए इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत की जाएगी। वह आज दहेज एक और एक दूसरे मामले की सुनवाई के लिए आई हुई थी ।उसके पति ने कोर्ट परिसर में तीन तलाक दिया है।