You are here
Home > breaking news > जौनपुर तिलकधारी महाविद्यालय छात्र संघ का चुनाव, भारी मात्रा में फोर्स तैनात

जौनपुर तिलकधारी महाविद्यालय छात्र संघ का चुनाव, भारी मात्रा में फोर्स तैनात

जौनपुर तिलकधारी महाविद्यालय छात्र संघ का चुनाव, भारी मात्रा में फोर्स तैनात

Share This:

जौनपुर तिलकधारी महाविद्यालय छात्र संघ का चुनाव अपने पूरे शबाब पर था जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए भारी मात्रा में फोर्स तैनात की गई थी । सुबह से चुनाव को लेकर वोट पढ़ना चालू हो गया लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता गया। गहमागहमी बढ़ती गई दोपहर बाद सपा नेता लक्ष्मीकांत यादव ने स्थानीय सांसद एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना को लेकर फेसबुक पर एक टिप्पणी कर दी। सांसद जी योगी के इशारे पर कॉलेज के चुनाव को भगवा रंग दे रहे एवं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर उपद्रव शुरु कर दिया ।जिससे टी डी कॉलेज के आस पास की सड़कों पर अराजकता का माहौल ब्याप्त हो गया।पुलिस ने जब उनको हटाना चाहा तो उन्होंने पथराव कर दिया।उधर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी को संज्ञान में लेकर लाइन बाजार यस ओ ने कार्रवाई करते हुए लक्ष्मी कांत को हिरासत में ले लिया।इस प्रकार से वोटिंग का काम दोपहर बाद 2:00 बजे के बाद बंद हो गया और देर शाम शुरू हुई मतगणना चालू हुई मतगणना चल रही थी कि अचानक अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हर्षित सिंह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मतगणना के अंतिम राउंड के दौरान अचानक मतगणना टेबल पर कूद जाने और मत पत्रों के फाड़ देने से घंटों तक मतगणना स्थगित रही। मतगणना के स्थगित होने की जानकारी मिलते ही छात्र समर्थन में कॉलेज के बाहर घूम रहे छात्रों ने जगह जगह सरकारी बसों और प्राइवेट वाहनों में तोड़फोड़ किया इस दौरान पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया । मत पत्रों के फाड़े जाने और छात्र नेता का टेबल पर कूदने का सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस प्रकार मतगणना को बाधित किया गया।

उधर कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा घंटो चली मीटिंग के बाद अंतत तिलकधारी महाविद्यालय का छात्र संघ चुनाव को निरस्त करने की घोषणा प्रधानाचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने किया।

मत पत्रों के फाड़े जाने और छात्र नेता की अंदर हुई नोकझोंक के बारे में एसडीएम मंगलेश कुमार दुबे ने बताया कि मत पत्रों को फाड़ा गया है। अचानक छात्र नेता टेबल पर कूद गया जिस को दबोच लिया गया था उसके साथ मारपीट ऐसी कोई घटना नहीं हुई है उन्होंने कहा कि यदि कोई इस तरह की घटना है तो उसको देखा जाएगा।लेकिन इस प्रकार से इतना खर्च करके चुनाव कराना और चुनाव का विफल हो जाना है इस बात का प्रतीक है इस चुनाव मैं कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन दोनों पूरी तरह से इसे सकुशल संपन्न कराने में नाकाम रहे.

अभिषेक पांडेय जौनपुर
हिंद न्यूज टीवी

Leave a Reply

Top