उत्तर प्रदेश के जनपद हापुर सिटी कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां लूट की । घटना घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है आरोपियों ने एक ही दिन में अलग-अलग थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था । पकड़े गए बदमाशों से दो तमंचे 6 जिंदा कारतूस व एक छोरी सहित 5 मोबाइल फोन 5 हजार रुपए नगद व एक बैग जिसमें पीड़ित का केलकुलेटर आधार कार्ड एटीएम पैन कार्ड आदि ओर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है गिरफ्तार बदमाशो को अब जेल भेजा जा रहा है ।
आपको बता दें पकड़े गए आरोपियों पर हापुड़ जनपद के तीन थानों पर आधा दर्जन से अधिक लूट व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हैं । पुलिस की गिरफ्त में खड़ी है तीनों बदमाश इतने शातिर हैं कि सड़क पर चलते हुए लोगों को अपना निशाना बना कर उनसे उनका मोबाइल फोन व नगदी लूट कर फरार हो जाते थे । शातिर बदमाशों ने हापुड़ जनपद के रहने वाले बाबू ट्रांसपोर्ट जो अपने ऑफिस जा रहे थे । उनसे उनका बैग 5 हजार रुपए नगद वह मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए थे, जिसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी तो पुलिस ने अपना जाल बिछाया और इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया । तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला इन बदमाशों ने एक ही दिन में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इस तरह की लूट की घटना को अंजाम दिया था । यह लोग राहगीरों से लूट करने के बाद उससे मिले पैसों का आपस में बटवारा कर अगले शिकार की तलाश में निकल जाते थे । जहां इन बदमाशों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है तो वहीं कहीं ना कहीं आम लोगों को भी अपनी सुरक्षा का पुलिस पर भरोसा हुआ है ।
सुनील गिरी हापुड़
हिंद न्यूज टीवी
हिंद न्यूज टीवी