You are here
Home > breaking news > रामपुर के टांडा में ऑल इंडिया मुशायरा में छत के छज्जे की दीवार गिरने से आधा दर्जन लोग घायल

रामपुर के टांडा में ऑल इंडिया मुशायरा में छत के छज्जे की दीवार गिरने से आधा दर्जन लोग घायल

रामपुर के टांडा में ऑल इंडिया मुशायरा में छत के छज्जे की दीवार गिरने से आधा दर्जन लोग घायल

Share This:

रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन किया गया मुशायरे में उस वक्त एकाएक भगदड़ मच गयी जब मुशायरा देख रहे लोगों पर छत के छज्जे की दीवार आ गिरी। आनन.फानन में लोगों में भगदड़ मच गई जिसमें कई लोग घायल हो गए वहीं छज्जे की दीवार पर खड़े बच्चे और महिलाएं दीवार के साथ नीचे आ गिरे जिस से नीचे खड़े लोग भी लहूलुहान हो गए। भगदड़ से क्षेत्र में अफवाहों का माहौल गरमाया फिलहाल घटना में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है वही आधा दर्जन लोग घायल है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है  गंभीर घायल  को हाई सेंटर रेफर कर दिया गया है।

घटना के बाद घायलों को नजदीकी सरकारी चिकित्सालय  ले जाया गया जहां घायलों को उचित उपचार ना मिलने पर गुस्साए लोगों ने  तोड़फोड़ मचा दी वहीं मौके पर हुई भगदड़ और चोटिल लोगों की आड़ में कुछ शरारती तत्वों ने मुशायरा पंडाल में भी पत्थर बाज़ी कर तोड़फोड़ की। जिस दौरान लोगों ने तोड़फोड़ का वीडियो भी बना लिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

घायल पीड़ित के परिजन आबिद ने बताया मुशायरे का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें काफी पब्लिक थी कार्यक्रम की शुरुआत में वंदना चल रही थी छत पर से महिलाएं मुशायरा देख रही थी अचानक छज्जे की दीवार नीचे आ गिरी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ वहीं पीड़ित परिजन के अनुसार कार्यक्रम को घनी आबादी वाले क्षेत्र में रखा गया जहां हर तरफ सड़क चलती है जिस पर उन्होंने गुरेज जाहिर किया । पीड़ित परिजन के अनुसार हादसे में दर्जनभर लोग चोटिल हुए हैं।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने बताया ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन था उसी दौरान छज्जे की दीवार गिरने से 5 .6 लोग घायल हो गए अब मौके पर शांति व्यवस्था बनाई गई है जो घायल हैं उनका इलाज कराया जा रहा है शेष कार्रवाई की जा रही है पुलिस अधीक्षक ने बताया घटना में 5 से 6 लोग घायल हैं जिनमें से एक की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया है वहीं मौके पर हुए पथराव के संबंध में उन्होंने कहा पब्लिक का अग्रेशन था समय से अधिकारी और फोर्स पहुंचने पर शांति व्यवस्था बना ली गई है शेष जांच का विषय है।

अभिषेक शर्मा रामपुर
हिंद न्यूज टीवी

Leave a Reply

Top