You are here
Home > breaking news > बदायूं पुलिस ने अवैध राष्ट्रीय स्तर के पिस्टलो को बहार सप्लाई करने वालों का किया खुलासा

बदायूं पुलिस ने अवैध राष्ट्रीय स्तर के पिस्टलो को बहार सप्लाई करने वालों का किया खुलासा

बदायूं पुलिस ने अवैध राष्ट्रीय स्तर के पिस्टलो को बहार सप्लाई करने वालों का किया खुलासा

Share This:

बदायूं पुलिस के अनुसार , पिस्टलो की बहार सप्लाई करके ऊंचे दामों में विक्रय कर लाभ अर्जित करने में एक गिरोह सक्रिय होने की बदायूं पुलिस को सूचना मिल रही थी, इसी आधार पर बदायूं एसएसपी अशोक कुमार ने एक पुलिस टीम गठित की, अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बदायूं क्षेत्राधिकारी नगर बदायूं के निर्देशन में अनिल कुमार प्रभारी निरीक्षक,उप निरीक्षक अश्विनी कुमार,राजेश कुमार,रूकमपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर जवाहरपुरी में स्थित इकलाश के रोजा में अवैध रूप से अवैध शस्त्रों की खरीद-बेच के संबंध में 9 व्यक्तियों को अवैध 8 पिस्टल 32 बोर,38 कारतूस 32 बोर जिन्दा, 7 मोबाइल और 11,300/ रूपये के गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि इन पिस्टलो को स्थानीय स्तर पर शिवम पुत्र बिनोद गुप्ता गली नंबर 5 शिवपुरम थाना कोतवाली जनपद उपलब्ध कराकर हम लोगों को देता था,जिन्हे हम 30% लाभ लेकर ग्राहक तलाश कर बेचते है। बहार से पिस्टलो की खेप आने पर शिवम हमको सूचना देता था,तभी हम लोग पिस्टल लेने आते थे, स्थान और समय शिवम तय करता था, जबकि शिवम फरार होने में कामयाब रहा।

अबदेश मिश्रा बदायूं
हिंद न्यूज टीवी

Leave a Reply

Top