रामपुर में 24 अक्टूबर 2018 की रात में वकील ओर उस की पत्नी से बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमे थाना शहजादनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस ने मिल कर घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने एक लूटेरे मेराज मिया को लूट के समान के साथ गिरफ्तार किया है। घटना का खुलास प्रेस वार्ता कर अडिशनल एसपी अरूण कुमार ने किया। इस मामले में अभी मुख्य आरोपी सहित 4 बदमाश पुलिस की पकड़ से अभी कोसो दूर है।
रामपुर के कोतवाली शहजादनगर में हुई 24,,25 अक्टूबर की रात मे हुई लूट का आज खुलासा किया जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बाकी के 4 आरोपी जो फरार है उनकी तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा रामपुर के कोतवाली शहजादनगर में कुछ दिन पहले एक वकील संदीप सक्सेना कुछ बदमाशो ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमे कोतवाली शहजादनगर में लूट का मुकद्दमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने कई टीमें गठित की थी जिसमे आज पुलिस ने एक आरोपी मेराज को गिरफ्तार कर लिया है। उसके बाकी में 4 आरोपी ज़ुबैर ,,क़ासिम ,,बद्दू ,,हाफिज ये अभी फरार है पकड़े गए बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए है। वही ए एस अरुन कुमार ने बताया कुछ दिन पहले एक अधिवक्ता की गाड़ी खराब हो गईं थी। जिस में 5 बदमाशो ने उन से लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है बाकी 4 की तलाश जारी है।
अभिषेक शर्मा रामपुर
हिंद न्यूज टीवी