You are here
Home > breaking news > पति ने किया पत्नी का कत्ल कर फिर किया अपने आप आग के हवाले

पति ने किया पत्नी का कत्ल कर फिर किया अपने आप आग के हवाले

पति ने किया पत्नी का कत्ल कर फिर किया अपने आप आग के हवाले

Share This:

यूपी के बलिया से एक सनसनी खेज और दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहा पति ने अपनी ही कोचिंग जा रही पत्नी को रास्ते में रोक कर धारदार चाकू से हमला कर दिया और गोद गोद और आरी से काट कर मौत के घाट उतार दिया फिर पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद पति ने ससुराल पहुँचकर कर घर के अंदर खुद अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर दिया। किसी के भी रोंमटे खड़े कर देने वाला यह घटना बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के जुड़नपुर गांव का है|वही युवक को झुलसता देख युवक की सास बचाने गई और वह भी आग के चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। घर में मौजूद बाकि परिजनों ने आनन फानन में दामाद और सास को इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया जहा इनका इलाज चल रहा है|

परिजनों की माने तो जरा सल यह मामला पति पत्नी के बिच रिश्ते में अव्यवहारिकता और पति के द्वरा गैर रिश्तो के चलते विवाद को लेकर दिया घटना को अन्जाम|आपको बता दें कि बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के जुड़नपुर गांव का यह मामला 3 साल पहले एक पवित्र रिश्ते से जड़ा था । जो बाद में चल कर विवादों में उलझता चला गया और पति पत्नी के बिच दरार बन गया था। आप को बता दे कि जहाँ तीन साल पहले संध्या भारती की शादी मनीष भारती के साथ हुई थी। जो उभाव थाना क्षेत्र कुसही गाँव मे हुआ था। हमेसा से पति पत्नी के बीच विवाद होता रहा हैं। और पति अपने पत्नी को मारता पीटता था। जिससे मायके वालों ने अपने बेटी संध्या को घर लाये। इसके बाद दोनो में काफी मन मुटाव होने लगा। तीन माह से अपने मायके आई संध्या भारती ने नगरा में बीए की छात्रा थी। और प्रतिदिन की तरह से संध्या अपने कोचिंग पढ़ने जा रही थी।

संध्या पुलिस में भर्ती की तैयारी भी कर रहीं थी कि घात लगाए बैठे   पति ने कोचिंग जा रही अपने ही पत्नी को रास्ते में रोक कर चाकु से गोद – गोद कर मौत के घाट उतर दिया। इसके बाद अपने ही ससुराल में पहुँचकर घरके अंदर जाकर अपने ही शरीर पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। आग से जलता देखकर सास दौड़कर अपने दामाद को बचाने की पूरी कोशिस कर रही थी कि सास भी पूरी तरह झुलस गई। आनन फानन में परिजनों ने झुलसे दोनो को जिला अस्पताल में लाया गया  जहाँ दोनो का उपचार जिलाचिकित्सालय में चल रहा हैं। लेकिन झुलसे मनीष की हालत अभी नाजुक बनी हुई हैं।

अमित कुमार बलिया
हिंद न्यूज टीवी

Leave a Reply

Top