You are here
Home > breaking news > जलभराव की समस्या को लेकर सैकड़ों की तादात में महिलाएं रोड पर बैठ गई

जलभराव की समस्या को लेकर सैकड़ों की तादात में महिलाएं रोड पर बैठ गई

जलभराव की समस्या को लेकर सैकड़ों की तादात में महिलाएं रोड पर बैठ गई

Share This:

मथुरा थाना सदर क्षेत्र के औरंगाबाद स्थित गोकुल बैराज पर जलभराव की समस्या को लेकर वहां के बाशिंदों ने रोड पर जाम लगा दिया और जाम लगने से वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई.

मथुरा के थाना सदर क्षेत्र स्थित गोकुल बैराज रोड पर वहां के बाशिंदों ने कॉलोनी में हो रहे जलभराव की समस्या को लेकर आज मथुरा से गोकुल को जाने वाले मार्ग पर जाम लगा दिया.  सैकड़ों की तादात में महिलाएं रोड पर बैठ गई और जिला प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करने लगी. जाम लगने से वहां से गुजरने वाले राहगीरों और वाहनों को घंटो जाम के जाम में खड़ा रहना पड़ा वहीं जाम की सूचना पाकर इलाका पुलिस और थाना रिफानरी पुलिस मौके पर पहुंच गई वहाँ पर जाम लगाए बैठे लोगों को समझा बुझाने का काम करने लगी. लेकिन वहां के बाशिंदे अपनी मांग पर अड़े रहे और पुलिस की उनके सामने एक ना चली जलभराव की समस्या को लेकर वहां के बाशिंदों ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कई महीनों से यमुना के किनारे बसी कॉलोनियों में जलभराव के कारण यहां के रहने वाले वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. और इसको लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं. लेकिन हर बार हमें टाल दिया जाता है. और अगले महीने या बरसात खत्म होने की कहकर हमें आश्वासन देकर लौटा दिया जाता है. जिसके कारण आज हम पानी में रहकर नरकीय जिंदगी जी रहे हैं. इसको लेकर आज हम ने जाम लगाया है और अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं. तो हम इसी तरह जाम लगा कर रखेंगे और इसके बावजूद हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो हम भूख हड़ताल पर भी बैठ सकते हैं.

हेमंत शर्मा मथुरा
हिंद न्यूज टीवी

Leave a Reply

Top