मेरठ में समीक्षा बैठक करने के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने आज आईएमए हॉल में ब्लड बैंक का उद्घाटन किया । ब्लड बैंक से आम जनता सीधे-सीधे ब्लड ले सकती है और अपनी समस्याओं का निवारण कर सकती है जिसके लिए आज आईएमए हॉल में एक प्रोग्राम रखा गया था और उसमें प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने पहुंचकर उद्घाटन किया ।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ आज मेरठ पहुंचे हैं, सिद्धार्थ नाथ को सभी अधिकारियों के साथ मेरठ में समीक्षा बैठक करनी है लेकिन इससे पहले ही उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉल में पहुंचकर ब्लड बैंक का उद्घाटन किया । डॉक्टर्स की मानें तो यह ब्लड बैंक सरकारी मानकों के हिसाब से संचालित किया जाएगा। और उसमें सरकारी रेट के आधार पर ही ब्लड दिया जाएगा ।इसके साथ ही जनता यहां से 24 घंटे ब्लड ले सकती है और यह जनता के लिए काफी सूरत वाला ब्लड बैंक होगा। आमतौर पर देखा जाता है कि ब्लड लेने के लिए जनता इधर उधर घूमती है , और समय से वह अपने मरीजों के लिए ब्लड उपलब्ध नहीं करा पाती इसी को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने यह कदम उठाया है । बकायदा बच्चा पार्क स्थित अपने भवन में ब्लड बैंक बनाकर तैयार कर दिया है और आज सिद्धार्थ नाथ ने उसका उद्घाटन कर दिया है आज से ही ब्लड बैंक संचालित कर दिया जाएगा जो कि आप जनता के लिए संजीवनी होगा।
प्रदीप शर्मा
मेरठ