You are here
Home > breaking news > गांव के विकास में हुई धांधली के खिलाफ आवाज उठाई तो पुलिस ने ग्रामीणों पर जमकर लाठियां बरसाई

गांव के विकास में हुई धांधली के खिलाफ आवाज उठाई तो पुलिस ने ग्रामीणों पर जमकर लाठियां बरसाई

गांव के विकास में हुई धांधली के खिलाफ आवाज उठाई तो पुलिस ने ग्रामीणों पर जमकर लाठियां बरसाई

Share This:

जौनपुर (उत्तर प्रदेश):गांव में विकास कार्य के नाम पर हुए धांधली के विरोध में चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई ,पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई ,पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शन भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी।

जौनपुर जिले के खुटहन ब्लॉक के मंडावा मोइनीद्दीनपुर गांव की भारी संख्या में महिला और पुरुष डीएम ऑफिस के सामने सुबह 11:00 बजे से ग्राम प्रधान द्वारा गांव के विकास के नाम पर लाखों रुपए गवन करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे थे ,दोपहर बाद लाइन बाजार थाने की पुलिस उन्हें प्रदर्शन समाप्त करने का प्रयास किया। इस बीच प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच तीखी नोकझोक और धक्कामुक्की हो गई, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के उत्तरी गेट पर जाकर कचेहरी -ओलंदगंज मार्ग को जाम करके पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे , एक बार फिर पुलिस जाम को समाप्त कराने का प्रयास किया तो नोकझोक शुरू हो गई पुलिस ने बल पूर्वक प्रदर्शनकारियो को हटाने का प्रयास किया तो स्थिति विस्फोटक हो गई। पुलिस फोर्स ने लाठियां बरसाते हुए आधा दर्जन प्रदर्शन कारियो को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

अभिषेक पांडेय जौनपुर
हिंद न्यूज टीवी

Leave a Reply

Top