You are here
Home > breaking news > मेरठ में अवैध फैक्ट्रियों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई

मेरठ में अवैध फैक्ट्रियों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई

मेरठ में अवैध फैक्ट्रियों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई

Share This:

बदायूं में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाके के बाद अब मेरठ पुलिस को भी पटाखा बनाने वाली अवैध फैक्ट्रियों पर लगाम कसने की याद आ गई है ।जिसके बाद आज देर रात शहर के अलग-अलग इलाकों में पटाखा बनाने वाली अवैध फैक्टरी पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। हालांकि छापेमारी की सूचना पहले ही लीक हो गई। जिसके चलते पुलिस टीम को बैरंग लौटना पड़ा। आपको बता दें कि मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट और कोतवाली क्षेत्र में कई स्थानों पर पटाखा बनाने का काम होता है। पूर्व में कई पटाखे बनाने का लाइसेंस भी दिए गए थे। लेकिन इस बार लाइसेंस को रिन्यू नहीं किया गया ।जिसके बाद अवैध पटाखे बनाने का काम होने की सूचना पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया ।मजिस्ट्रेट के साथ कई थानों की फ़ोर्स ने लिसाड़ी गेट इलाके में दबिश दी। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। अधिकारियों की मानें तो कार्रवाई जारी रहेगी ताकि कोई अनहोनी ना हो सके।

प्रदीप शर्मा
मेरठ

Leave a Reply

Top