You are here
Home > breaking news > कोतवाली सिविल लाइन पर यूनिवर्सिटी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला

कोतवाली सिविल लाइन पर यूनिवर्सिटी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला

कोतवाली सिविल लाइन पर यूनिवर्सिटी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला

Share This:

सामने आया है जहाँ एक गिरोह ने एक व्यक्ति को यूनिवर्सिटी बनाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए और यूनिवर्सिटी बनाने का झूठा वायदा करता रहा था.  हार कर पीड़ित ने कोतवाली सिविल लाइन पर मुकद्दमा दर्ज कराया था. जिसमे आज दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

रामपुर के कोतवाली सीविल लाइन पर पीड़ित से एक यूनिवर्सिटी लगाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है .इसमें पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अपनी जांच में जुट गई है.
मामला उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी नंदकिशोर शर्मा का है. इनकी हरिद्धार में गायत्री इंडेन गैस एजेंसी है. नन्दकिशोर से अर्जुन नामक युवक अपने गिरोह के 6 लोगो के साथ मिला और यूनिवर्सिटी लगाने के नाम पर इन लोगो ने पीड़ित से 29 लाख 50 हज़ार रुपये धोखाधड़ी कर के हड़प लिए इसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली सिविल लाइन में की और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई.

आज मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने  गांधी समाधि से एक स्विफ्ट डिजायर कार नंबर यूके 18, 9339, एक पिस्टल नाजायज 32 बोर, 02 लाख 53 हजार नकद, 01 लैपटॉप ,02 मोबाइल के साथ अर्जुन सिंह पुत्र रमेश ठाकुर निवासी हकीम गंज थाना अजीम नगर रामपुर सुखविंदर सिंह पुत्र कुलविंदर निवासी रानी रजपुरा थाना काशीपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड को गिरफ्तार  किया. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया हमने नन्दकिशोर से यूनिवर्सिटी के नाम पर 29 लाख 50 हज़ार रुपये लिये थे और वे पैसे हमने आपस मे बाट लिए थे. वही इस धोखाधड़ी म खुलासा सी ओ आशुतोष तिवारी ने प्रेस वार्ता कर किया उन्होंने बताया पीड़ित से यूनिवर्सिटी बनाने के नाम पर धोखधड़ी हुई थी. आज हमने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जांच कर आगे की कार्यवाही की जायेगी.
अभिषेक शर्मा रामपुर
हिंद न्यूज टीवी

Leave a Reply

Top