रामपुर कोतवाली स्वार में सर्राफ के यहां खरीदारी करने आए महिलाएं और पुरुषों ने सोने के आभूषणों से भरा डिब्बा लेकर हुए चंपक। ज्वेलर को लगा लाख रुपए से ऊपर का चूना। सीसीटीवी कैमरे में हुई पूरी घटना कैदए मामला रामपुर की तहसील स्वार निवासी गगन सपरा ज्वेलर्स का है। लगभग चार बजे ज्वेलर अपनी दुकान पर बैठा था इसी बीच चार महिलाएं उनके साथ पुरुष कुछखरीदारी करने की नियत से पहुंचे सामान देखने लगे इसी दौरान कुछ भीड़ और लग गई ज्वेलर्स का ध्यान बाकी ग्राहकों की तरफ लग गया जिसका फायदा उठाते हुए ज्वेलर कीआंख के सामने एक लाख से ऊपर के आभूषण से भरा
डिब्बा लेकर गिरोह फरार हो गया। जैसे ही भीड़ खत्म हुई ज्वेलर ने अपने सामान की देखभाल की और डिब्बा न होने पर उसका सन्नाटा निकल गया। ज्वैलर इधर उधर दौड़ा पर सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। पर पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। पुलिस ने फुटेज केआधार रिपोर्ट दर्ज कर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।वही इस मामले पर सी ओ स्वार राहुल कुमार ने बताया एक सर्राफ के यहाँ सोने ज़ेवर की चोरी हुई थी जिस की सीसीटीवी फोटेज के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.
अभिषेक शर्मा रामपुर
हिंद न्यूज टीवी