मेरठ के सूरजकुंड रोड स्थित हैजा हॉस्पिटल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक कार में गैस रिफलिंग करते हुए आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसने पास में खड़ी हुई स्कोडा कार को भी अपनी चपेट में ले लिया । मौके पर पहुंची अग्निशमन ने किसी तरह आग पर काबू पाते हुए स्कोडा को तो बचा लिया लेकिन वैन जलकर खाक हो चुकी।
मामला सिविल लाइन थाना इलाके के हैजा हॉस्पिटल परिसर का है। जहां पर एक व्यक्ति अपनी मारुति सुजुकी वैन में गैस रिफलिंग कर रहा था। रिफिलिंग करते हुए अचानक सिलेंडर में आग लग गई और इस आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप ले लिया की पास में खड़ी एक स्कोडा कार को भी अपनी चपेट में ले लिया और वैन में लगी हुई एलपीजी किट और रिफलिंग करने के लिए रखा गैस सिलेंडर एकाएक फटने लगे। धमाके की आवाज सुनकर नगरीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र के स्टूडेंट और प्रोफ़ेसर भी सेंटर से निकल के तुरंत बाहर भागे और अपनी अपनी बाइके हटाई। लेकिन प्रोफेसर वर्तिका अग्रवाल की स्कोडा जब तक आग की चपेट में आ चुकी थी । शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वेन मालिक अपनी वैन छोड़कर फरार हो चुका था। वहीं मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया और स्कोडा को बचा लिया जबकि वैन पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
सीएफओ अजय शर्मा का कहना है कि इस तरह सार्वजनिक स्थल या भीड़-भाड़ वाले इलाके में खुलेआम रिफलिंग करना गैरकानूनी है और जो व्यक्ति गैस रिफलिंग कर रहा था उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप शर्मा
मेरठ