आज जौनपुर में इंडिया मार्का टू हैण्डपम्प की मरम्मत करते समय एचटी तार की चपेट में आने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई,जिसमे दो मजदूर एक पड़ोसी है। सूचना पर देरी से पहुची पुलिस ने लोगों का समझाने का प्रयास लेकिन लोग आलाधिकारि की बुलाने की मांग पर अड़े रहे जिस पर मौके पर पहुचे तहसीलदार ने बताया कि मृतक के परिजनों को किसान बीमा योजना से पांच लाख रुपये देने की बात कही ,वही मौके पर पहुचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के निवासी मदन लाल यादव के दरवाजे पर लगा इंडिया मार्क-टू हैंड पंप खराब हो गया था। मरम्मत करने के लिए नेवढ़िया थाना क्षेत्र के गुतवन गांव निवासी सुभाष चंद्र साहू (65) व जलालपुर थाना इलाके के कोर्री गांव के कुलदीप यादव उर्फ करिया (18) आए थे। विशुनपुर गांव का ही अमर नाथ यादव (40) सहयोग कर रहा था। दोपहर करीब तीन बजे बोरिंग की गई पाइप को निकाला तो वह ऊपर से गुजरे बिजली के हाईटेंशन तार से स्पर्श हो गया। पाइप में करेंट प्रवाहित होने से तीनों उसी में चिपककर झुलसने लगे। गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह से पाइप को तार से छुड़ाया लेकिन तब तक तीनों की बुरी तरह से झुलस जाने के कारण मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने यह कहते हुए शवों को पुलिस को कब्जे में लेने से रोक दिया कि पहले उच्चाधिकारी मौके पर आएं और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का एेलान करें तभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने दिया जाएगा।