मेरठ में दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि दबंग राह चलते किसी को भी जमकर पीट देते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं । इस तरह ही दबंगों का शिकार मेरठ में एक प्रोफेसर हो गए हैं जिन पर जमकर लाठी डंडों से प्रहार किया गया और दबंग उनको घायल करके मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उधर मौके पर पहुँची पुलिस अपनी जांच में जुटी है।
दरअसल मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र के छिपी टैंक से गुजरते हुए सुभारती यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गौरव शर्मा अपनी बाइक से जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और सरेराह दिनदहाड़े उनकी लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर डाली। बदमाश तब तक प्रोफ़ेसर पर प्रहार करते रहे जब तक भीड़ ने उनको नहीं खदेड़ दिया । प्रोफेसर घायल हो गए जिसके बाद मौके पर खड़ी भीड़ आरोपियों के पीछे दौड़ पड़ी। जिसको देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। उधर प्रोफेसर को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जबकि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि सरे बाजार दिनदहाड़े सरेआम कोई भी दबंग गुंडाराज चलाता है बदमाश किसी शरीफ आदमी को पीट देते है लेकिन जनता या पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाती । मानो लॉयन ऑर्डर जैसी चीज तो मेरठ में कुछ है ही नहीं। पुलिस अपना इकबाल बुलंद होने की बात करती है लेकिन वास्तव में मेरठ के अंदर बदमाशों का इकबाल बुलंद है, जबकि पुलिस बदमाशों के सामने नतमस्तक है। लेकिन अब देखना होगा इन नकाबपोश बदमाशों को पुलिस कब तक हिरासत में ले पाती है। जबकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद है और बदमाशों को पहचानना कोई मुश्किल काम नहीं है क्योंकि पीड़ित प्रोफेसर है और एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं तो ऐसे में जाहिर तौर पर यह साबित हो रहा है कि पीटने वाले कहीं ना कहीं उसी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। जो कि प्रोफेसर से रंजिश रखते होंगे और मौका मिलते ही प्रोफेसर को सबक सिखाने के लिए उन्होंने उन पर हमला कर दिया। हालांकि प्रोफेसर गौरव शर्मा का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है और ना ही वो इन हमलावरों को पहचानते हैं।
प्रदीप शर्मा
मेरठ