जौनपुर बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा पूरे देश में एक साथ परिवर्तन यात्रा की मांग को लेकर बहुजन क्रांति मोर्चा संगठन को गुजरात मे कार्यक्रम की अनुमति न दिए जाने से नाराज संगठन के लोगों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में भारी संख्या में पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। साथ ही उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा । उनका कहना है कि गुजरात राज्य की सरकार ने 22 अक्टूबर को होने वाली रैली को राजनीतिक दबाव में आकर असंवैधानिक तरीके से रद किया है जो बिल्कुल गलत है।
सारे देश में बहुजन क्रांति मोर्चा के द्वारा ईवीएम मशीन समाप्त करने के लिए और बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है। परिवर्तन यात्रा के दौरान पूरे देश में जन जागरण का अभियान कर रहे हैं। 3 दिन पहले गुजरात प्रशासन ने परमिशन को रद्द कर दिया इसके कारण हम लोगों ने पूरे देश में जेल भरो आंदोलन का कार्यक्रम शुरू किया है, हम जन जागरण कर रहे हैं । परमिशन रद्द होने की वजह से हम लोगों ने पूरे देश में जेल भरो आंदोलन के लिए काम कर रहे हैं हमारी मांग है कि जो ईवीएम मशीन है। ईवीएम को समाप्त कर देना चाहिए और बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहिए अगर सरकार नहीं मानती है। पूरे देश में हम लोग जागरण करके और चुनाव के समय में ही ईवीएम मशीन को बूथ पर हीमशीन को तोड़ने का काम करेंगे।
पत्रकारा अभिषेक पांडेय
हिंद न्यूज टीवी जौनपुर