गोंड़ा: पुलिस की लाचारगी और नाकामियों से एक बार फिर दंगाइयों ने खूनी खेल व आगजनी की घटना को पुलिस के सामने ही अंजाम दे दिया ।गोंड़ा जिले के कर्नलगंज तहसील के अंतर्गत बरांव गाँव मे मूर्ति विसर्जन के रास्ते को लेकर हुए बवाल के बाद आज बहुसंख्यक समाज के लोगों ने रास्ते में घेरा डालकर अल्पसंख्यक समाज के तीन बाइक सवार लोगों से जमकर मार पीट की और तीनों बाइकों को आग के हवाले कर दिया वो भी जब पुलिस की गाड़ी महज कुछ हीदूर खड़ी थी और उस वाहन पर पुलिस मौजूद थी बताया जा रहा है क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज को वह गाड़ी थी लेकिन दंगाइयों के आगे पुलिस प्रशासन पूरी तरह से पस्त नजर आया है ।
हादसे के बाद पुलिस ने घायल व्यक्ति को सीएचसी में भर्ती कराया जहां घायल युवक की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है । आगजनी मारपीट,जानलेवा हमले की सूचना जब डीआईजी को मिली तो वह पुलिस अधीक्षक के साथ मौके का निरीक्षण किया और बताया कि दो बाइक जलाई गई है और उनके साथ जमकर मारपीट की गई है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है जो खतरे से बाहर है ।साथ ही उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी वैसे ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा ।
सवाल इस बात का है जब पुलिस की मौजूदगी में दंगाइयों ने आगजनी, तोड़फोड़, और जानलेवा हमले जैसी वारदात को अंजाम दे दिया, तो ऐसे में लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं . साथ ही स्थानीय लोग दहशत के साये में जीने के लिए मजबूर हैं ।
किशोर जायसवाल
हिंद न्यूज टीवी गोंडा