उत्तर प्रदेश के बलिया पुलिस को दशहरा पर्व के उपहार में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्यवाई के लिए 25 हजार का इनाम दिया है जी हां 11 सफ़ेद लग्जरी गाड़ियों के साथ अन्तर प्रांतीय गिरोह के चार वाहन चोरो को U.P बिहार सिमा के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो up, बिहार,और बंगाल से चुराकर ये लक्जरी गाडियो को त्योहारों के समय सस्ते दामो पर कागजात बदलकर बेचते थे।चेकिंग के दौरान पुलिस की सूचना पर सरगना सहित चार को गिरफ्तार किया है वही एक फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
जरा इन तस्वीरों को गौर से देखिए दशहरा पर्व के मौके पर खड़ी ये गाड़िया किसी सोरूम मे नही बल्कि बलिया के बैरिया थांने में सजि है।भारी संख्या में पुलिस बल के सामने बैठे ये चारो वाहन चोर है जो सफेद लिबास पहने है ,चुराई गयी लक्सरी वाहन भी सफेद है मगर सफेदी की आड़ में इनके काले कारनामे जरूर सामने आए है।पुलिस की माने तो U.P बिहार सिमा के सुरेमनपुर के पास से अन्तरप्रान्तीय गिरोह के सरगना सहित चार वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है वही इनके पास से 11 लग्जरी वाहन को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बरामद किया है। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का इनाम दिया है।