You are here
Home > breaking news > मोदी और योगी के खिलाफ अपमानजनक बोलने वाले बीजेपी विधायक के बेटे पर एफआईआर दर्ज

मोदी और योगी के खिलाफ अपमानजनक बोलने वाले बीजेपी विधायक के बेटे पर एफआईआर दर्ज

मोदी और योगी के खिलाफ अपमानजनक बोलने वाले बीजेपी विधायक के बेटे पर एफआईआर दर्ज

Share This:

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वाले बीजेपी विधायक के बेटे के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया है।हालांकि, विधायक द्वारा ऑडियो क्लिप को फर्जी बताया गया है। भदोही से बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के बेटे दीपक त्रिपाठी का एक ऑडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर अपशब्दों का प्रयोग किया गया है।

माहौल खराब करने की कोशिश
इसे लेकर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के शोध छात्र इतेंद्र चौबे ने वाराणसी के लंका थाने में तहरीर देकर दीपक त्रिपाठी के खिलाफ गुरुवार रात मुकदमा दर्ज कराया है। इतेंद्र के मुताबिक, दीपक ने जानबूझकर पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर समाज का माहौल खराब करने की कोशिश की है। इस संबंध में इंस्पेक्टर (लंका) ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में विधायक का कहना है कि वायरल ऑडियो में कोई सच्चाई नहीं है। फर्जी तरीके से ऑडियो बनाया गया है। इसके पीछे एक साजिश है, क्योंकि जिले के एक माननीय के इशारे पर ये मुकदमा दर्ज कराया गया है। जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा।

Leave a Reply

Top