You are here
Home > breaking news > कालेधन पर चला इनकम टैक्स का चाबुक

कालेधन पर चला इनकम टैक्स का चाबुक

कालेधन पर चला इनकम टैक्स का चाबुक

Share This:

बरेली के सबसे बड़े तेल कारोबारी और बीएल एग्रो कम्पनी के मालिक घनश्याम खंडेलवाल के 25 ठिकानों पर बीते 24 घँटों से लगातार आयकर विभाग की 27 टीमें छापेमारी कर रही है । आयकर विभाग के अफसरों ने अब तक दर्जनो लेपटॉप, मोबाइल और महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए है । आयकर विभाग के छापेमारी के दौरान घनश्याम के भाई दिलीप की तबियत खराब हो गयी जिसे दो बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा । आयकर विभग के डायरेक्टर विजिलेंस अमरेंद् कुमार ने बताया कि घनश्याम खंडेलवाल बैल कोल्हू ग्रुप व दिलीप खंडेलवाल ने कोलकाता बेस फर्जी कंपनी बनाकर 130 करोड़ रुपए का कैश जमाकर गोलमाल किया है , टीम ने ये सारा कैश बरामद भी कर लिया है । इसके साथ ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला मित्र के यहां भी इनकम टैक्स की टीम ने आज छापेमारी की जिसमें महिला मित्र के नाम कई सो करोड़ की बेनामी फ्लैट व जमीन मिली है।

आज सुबह से ही दिलीप खंडेलवाल ने हार्ट अटैक का बहाना करके इनकम टैक्स के अधिकारियों को खूब छकाया, उसके बाद अधिकारियों ने दिलीप खंडेलवाल को अस्पताल में एडमिट कराया। जिसमें सारी जांचें नॉरमल निकली, इसके बाद अधिकारियों ने दिलीप खंडेलवाल के वेयरहाउस में छापा मारा जहां पर एक दीवार में छुपी हुई तिजोरी बरामद हुई। जिसमें करोड़ों रुपए के हीरे,जवाहरात बरामद हुए है ।अधिकारियों का कहना है कि अभी तक लगभग 200 करोड़ से अधिक की हेराफेरी का पता लगाया जा चुका है,और इस रेड में हम लोगो बहुत ही अहम सुराग मिले हैं इसके बारे में कल तक कुछ अहम खुलासा किया जाएगा ।

सचिन वर्मा बरेली
हिंद न्यूज टीवी

Leave a Reply

Top