कुलदीप यादव के टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट की मदद से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन भारत ने विंडीज को पारी के साथ 272 रनों से हरा दिया है। भारतीय टीम ने राजकोट टेस्ट ढाई दिन में ही जीत लिया और 98.5 ओवरों के अंदर वेस्टइंडीज की दोनों पारियों को समेट दिया। इस मैच में हीरो रहे पृथ्वी शॉ को ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया।
That’s a wrap! INDIA WIN the first Test.#TeamIndia beat the Windies by an innings and 272 runs 👏👏🕺🕺 pic.twitter.com/DITXuZRBuy
— BCCI (@BCCI) 6 October 2018
भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में यह अबतक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने इसी साल जून में अफगानिस्तान को उनके ऐतिहासिक डेब्यू टेस्ट मैच में पारी और 262 रनों से मात दी थी और साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ पारी और 239 रन से जीत दर्ज की थी।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 649 रन बनाए थे। जिसके जवाब में उतरी वेस्टइंडीज टीम महज 181 रन पर ढेर हो गई। पहली पारी के आधार पर भारत ने वेस्टइंडीज पर 468 रनों की बढ़त हासिल की। भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने का मौका दिया। जिसके बाद दूसरी पारी में कुलदीप यादव के पंजे से वेस्टइंडीज ने महज 196 रन पर सरेंडर कर दिया।
दूसरी पारी में भारत के लिए कुलदीप यादव ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर पांच विकेट हासिल किया। पहली पारी में सबसे ज्यादा चार विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में दो विकेट लिए।