लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एप्पल के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी को गोली चलाकर जान से मारने वाले पुलिस कॉन्सटेबल प्रशांत चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेशभर में सिपाहों आंखो पर काली पट्टी बांधकर विरोश प्रदर्शन कर रहे है।
इन तमाम सिपाहियों ने आज 5 अक्टूबर को काला दिन घोषित किया। सिपाहियों ने आरोपी प्रशांत चौधरी की गिरफ्तारी के चलते चुनौती देते हुए कहा कि वह अनिश्चितकालीन हड्ताल पर भी जाएंगे।
प्रशांत चौधरी की गिरफतारी पर विरोध प्रदर्शन को सोशल मीडिया यानी व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर शेयर किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन को लेकर फेसबुकए व्हाट्सएप पर पोस्ट साझा की जा रही है।
अराजपत्रित कर्मचारी सेवा एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव अविनाश प्रकाश पाठक ने बताया कि हमने यूपी के तमाम सिपाहियों को इलाहाबाद में 5 अक्टूबर को इकट्ठा होने के लिए कहाए ताकि वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया जा सके जोकि अपने साथी का साथ देने की बजाए उसे सजा दे रहे हैं। आज तमाम सिपाही अपने हाथ पर काला फीता बाधेंगे और प्रशांत चौधरी की गिरफ्तारी का विरोध करेंगे।
गौरतलब है कि 29 सितंबर की रात एप्पल कंपनी में अधिकारी विवेक तिवारी अपनी कलीग सना के साथ अपनी एक्सयूवी से जा रहे थे। रास्ते में सिपाही प्रशांत चौधरी ने उनकी कार पर गोली चला दी जो सीधे विवेक के चेहरे पर लगी, जिससे उनकी मौत हो गई।इस घटना के बाद भारी बवाल मचने पर हत्यारोपी सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप पर मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों को जेल भेज दिया गया है।