AMU की सेंट्रल लाइब्रेरी मौलाना आजाद लाइब्रेरी में गांधी जयंती पर लगी प्रदर्शनी में गाँधी जी के साथ जिन्ना की कई तस्वीरें लगी होने के की खबर के बाद AMU प्रशासन ने आनन् फानन में कल देर शाम मुख्य लाइब्रेरियन अमजद अली को गाँधी जी के साथ जिन्ना की कई तस्वीरें लगी होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब माँगा है। साथ ही तस्वीरें हटाने के लिए भी कहा है। AMU के PRO उमर पीरजादा ने बताया कि गांधी जयंती पर जो तस्वीरें लगाई गई उसको लेकर हमने लाइब्रेरियन को शो कौस नोटिस जारी किया है।
हमें PRO द्वारा प्रदर्शनी के उद्घाटन की कुछ तस्वीरें दिखाइ गई जिसमे AMU के PVC यानी प्रो वाईस चांसलर एम् एच बेग प्रदर्शनी का उद्घाटन कर रहे हैं। अब यहाँ AMU प्रशासन पर सवाल खड़ा होता है कि जिन्ना की तस्वीर लगी होने पर प्रशासन ने केवल लाइब्रेरियन को शो कॉज नोटिस जारी किया है जबकि वहां तस्वीर लगी होने की जानकारी AMU के वरिष्ठ अधिकारीयों को थी। ऐसे में उनके खिलाफ क्या एक्शन लिया जाएगा। और जैसा PRO ने पहले बयान में मीडिया को बताया कि AMU लाइब्रेरी की प्रदर्शनी में जिन्ना की कोई तस्वीर वहां नहीं लगी थी तो फिर लाइब्रेरियन को नोटिस किस बात का दिया गया। यहाँ AMU के दो चेहरे साफ़ दिखाई दे रहे हैं।
उधर अलीगढ की पूर्व भाजपा मेयर शकुंतला भारती का कहना है कि समझ में नहीं आता कि ये लोग गांधी जयंती मना रहे हैं या जिन्ना जयंती। AMU किसी की बपौती नहीं है। अगर जिन्ना जयंती मनानी है तो पाकिस्तान चले जाएँ। लेकिन शिक्षा के मंदिर को ये लोग कलंकित ना करें। इन लोगों की मानसिकता पाकिस्तान के प्रति है। हम इसकी सूचना PM व् CM को देंगे। AMU से ऐसे लोगों को धक्के मारकर बाहर कर देना चाहिए। इन लोगों की भावनाएं जिन्ना के प्रति हैं ना की गांधी जी के प्रति।
पत्रकार अजय कुमार अलीगढ
हिंद न्यूज टीवी़