नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने राज्यों से भी वैट में कटौती करते हुए कीमतों में कमी करने का सुझाव दिया, जेटली के इस ऐलान के बाद यूपी, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात और त्रिपुरा जैसे बीजेपी शासित प्रदेशों की सरकार ने अतिरिक्त 2.5 रुपये प्रति लीटर टैक्स कटौती की है। इस कदम के बाद वहां पेट्रोल 5 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा। इसके बाद उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, हरियाणा, गोवा और जम्मू-कश्मीर ने भी वैट में कटौती करते हुए तेल के दामों में राहत दी है।
इस तरह से अब तक 13 राज्यों में तेल की कीमतों में 5 रुपये की कमी हुई है. जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन है। वित्त मंत्री ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘हम सभी राज्य सरकारों से वैट में पेट्रोल-डीज़ल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर में कटौती करें। इस बारे में सभी राज्यों को लिखा जाएगा, जिससे की उपभोक्ताओं को तत्काल पेट्रोल-डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर की राहत मिल सके। हालांकि केरल ने ऐसा करने से मना कर दिया है। केरल के वित्त मंत्री थामस इसाक ने कहा कि राज्य अभी ऐसी कटौती करने की स्थिति में नहीं है। हमने कुछ दिन पहले ही ऐसा किया था।