You are here
Home > breaking news > मामूली बात पर मेरठ में सांप्रदायिक तनाव, जमकर हंगामा, पुलिस फोर्स तैनात

मामूली बात पर मेरठ में सांप्रदायिक तनाव, जमकर हंगामा, पुलिस फोर्स तैनात

मामूली बात पर मेरठ में सांप्रदायिक तनाव, जमकर हंगामा, पुलिस फोर्स तैनात

Share This:

मेरठ। घर पर हमला करने के मुस्लिम समुदाय के आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ने पर मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात जमकर हंगामा हुआ। इससे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव व्याप्त हो गया। मामला बिगड़ने पर पुलिस फोर्स ने हालात को काबू में किया।

माधवपुरम सेक्टर तीन का रहने वाला विपिन कार चलाने का काम करता है। मंगलवार को पार्क में कार खड़ी करने को लेकर उसकी जुबेर से कहासुनी हो गई। उस समय लोगों ने मामला शांत करा दिया, लेकिन बुधवार शाम को जुबेर ने अपने साथियों के साथ मिलकर विपिन के घर पर हमला बोल दिया। इस झगड़े में विपिन के साथ ही उसके परिवार की तीन महिलाएं घायल हो गईं। इससे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। भाजपाईयों ने इस घटना के विरोध में जमकर हंगामा किया तो पुलिस ने रात में ही आरोपी जुबेर, जाकिर और छोटू को पकड़ लिया।

पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भूमिया पुल पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। इससे पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला और सीओ ब्रह्मपुरी हरिमोहन भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शहर की फिजां बिगाड़ने वालों में से किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।” – मामूली बात पर मेरठ में सांप्रदायिक तनाव, जमकर हंगामा, पुलिस फोर्स तैनात।

पत्रकार प्रदीप शर्मा
(हिंद न्यूज टीवी)

Leave a Reply

Top